Good News: राजनांदगांव-लोहारा-कवर्धा रोड 91 करोड़, नांदघाट-मुंगेली रोड 116 करोड़ से बनेगी… जानिए 8 सड़कों की लागत
नितिन गडकरी ने सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर सड़कों के लिए भिजवाया फंड
किस सड़क के लिए कितना फंड… टेबल से समझें
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के 8 प्रमुख ग्रामीण स्टेट हाईवे को बनाने के लिए अलग-अलग फंड मंजूर कर दिया है। सभी 8 सड़कें ऐसी हैं, जो हजारों गांवों को जोड़ती हैं और जिन पर अच्छा-खासा ट्रैफिक है। द स्तंभ को पूरा ब्योरा मिला है कि कौन सी सड़क पर कितने किलोमीटर निर्माण होगा और कितना फंड मिल रहा है। सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पीडब्लूडी महकमे से इन 8 सड़कों के सर्वे के बाद प्रस्ताव तैयार करवाया था। अलग-अलग सड़कों के निर्माण में होने वाले खर्च का ब्योरा आ गया है। पीडब्लूडी सचिव डा. कमलप्रीत सिंह ने अलग-अलग सड़कों के लिए फंड मंजूर होने की पुष्टि की और बताया कि सीएम साय-डिप्टी सीएम साव के निर्देश पर टेंडर वगैरह की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और काम जल्दी शुरू कर दिया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक नांदघाट-मुंगेली रोड पर 39 किमी हिस्से में निर्माण होगा, जिसके लिए 116.53 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। बेमेतरा-नवागढ़-मुंगेली का 43 किमी हिस्सा 122,34 करोड़ रुपए से बनाया जाएगा। राजनांदगांव-लोहारा-कवर्धा-पोड़ी रोड के 30.40 किमी हिस्से में 90.48 करोड़ रुपए से निर्माण होगा। राजनांदगांव-डोंगरगांव-मानपुर रोड का 96 किमी का चौड़ीकरण तथा निर्माण 282.48 करोड़ रुपए से किया जाएगा। बिलासपुर में सिरगिट्टी-पसीद-दगोरी रोड में 32.80 किमी में 85.69 करोड़ रुपए से निर्माण कार्य किया जाएगा। इसीतरह, जशपुर में बागबहार-कोतबा रोड के 13.30 किमी निर्माण 40.02 करोड़ रुपए से होगा। जशपुर में ही लुडेग-तपकरा रोड के 41 किमी हिस्से में चौड़ीकरण तथा निर्माण 118.95 करोड़ रुपए से तथा जशपुर-आष्टा-कुसमी रोड के 28 किमी हिस्से में निर्माण करने के लिए 35.87 करोड़ रुपए मंजूर कर लिए गए हैं। जिन सड़कों के लिए फंड आया है, उसमें सभी क्षतिग्रस्त हिस्से को पूरा उखाड़कर वहां नई सड़क बनाई जाएगी तथा चौड़ीकरण होगा।