रिमोट के एक बटन से 101 फीट का रावण धमाकों से राख… सीएम साय बोले- राम के ननिहाल में मिटाने हैं बुराई के रावण
छत्तीसगढ़वासियों ने शनिवार की शाम पूरे प्रदेश में बुराई रूपी रावण का दहन किया और भगवान राम की बुराई पर जीत का जश्न मनाया। कोरबा में प्रदेश का सबसे ऊंचा 105 फीट का रावण जलाया गया, तो रायपुर के डब्लूआरएस में रावण पुतले की हाइट महज 4 फीट कम यानी 101 फीट थी। राजधानी के सबसे बड़े रावण दहन कार्यक्रम में सीएम साय ने मंच से रिमोट का बटन दबाया और देखते ही देखते रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले धमाकों के साथ राख में तब्दील हो गए। सीएम साय कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपील की कि भगवान राम के ननिहाल यानी छत्तीसगढ़ में काम, क्रोध, मद और लोभ रूपी रावण का वध करना होगा।
डब्लूआरएस कालोनी में हमेशा की तरह रावण दहन के मौके पर हजारों लोग इकट्ठा थे। भीड़ को ध्यान में रखते हुए वाल्टेयर लाइन पर ट्रेनों को सावधानीपूर्वक बेहद धीमी रफ्तार से गुजारा गया। यहां लोगों के एकत्र होने का सिलसिला शाम 4 बजे से ही शुरू हो गया था। भगवान राम और रावण की युद्धगाथा के अंत में सीएम साय ने भगवान श्रीराम के जयघोष के बीच रिमोट से रावण के विशालकाय पुतले का दहन कर दिया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग हर साल रावण का वध करते है, परंतु इस पर्व की सार्थकता तभी है, जब हम अपने मन के काम, क्रोध, मद, लोभ रूपी रावण का वध करें। माता कौशल्या की नगरी और भांचा श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में रावण रूपी बुराई को हम सब मिलकर दूर करेंगे, यह संकल्प लेना होगा। सीएम साय ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को विजयादशमी पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीते 53 वर्षों से डब्ल्यूआरएस कालोनी में रावण वध का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इस साल का यह कार्यक्रम हम सब लोगों के लिए विशेष है क्योंकि 500 सालों के बाद छत्तीसगढ़ के भांचा भगवान श्रीराम जो भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित हुए हैं।
उत्सव जैसे माहौल में जबर्दस्त आतिशबाजी
कार्यक्रम स्थल पर आतिशबाजी और उत्सव का माहौल रहा। उपस्थित लोगों ने रावण दहन के बाद हर्षाेल्लास के साथ एक-दूसरे को विजयादशमी की बधाई दी। डब्लूआरएस में मौजूद लोगों को विधायक पुरंदर मिश्रा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, जयंती भाई पटेल, श्री तोशेन्द्र देव साय, आयोजन समिति के प्रमुख जी.स्वामी, कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, एसएसपी संतोष कुमार सिंह तथा आयोजन समिति प्रमुख के पदाधिकारीगण सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।