आज की खबर

जांजगीर, कवर्धा, मनेंद्रगढ़, दंतेवाड़ा मेडिकल कालेजों के लिए 1020 करोड़ के टेंडर… सीएम साय ने दिया 24 माह का वक्त

छत्तीसगढ़ में दो साल पहले घोषित जांजगीर-चांपा, कवर्धा, मनेंद्रगढ़ और दंतेवाड़ा में सरकारी मेडिकल कालेजों के लिए भवन निर्माण की प्रक्रिया सीएम विष्णुदेव साय ने शुरू करवा दी है। चारों कालेजों के भवन निर्माण के लिए सरकार ने 1020 करोड़ रुपए का ई-टेंडर जारी कर दिया है। चारों शहरों में मेडिक(ल कालेजों के लिए जगह चयनित की जा चुकी है। जारी किए गए टेंडर के डाक्यूमेंट भी आनलाइन अपलोड कर दिए गए हैं। टेंडर जमा करने की आखिरी तारीख 7 नवंबर घोषित की गई है। सीएम साय ने निर्देश दिए हैं कि जो भी एजेंसी निर्माण का ठेका लेगी, उन्हें मेडिकल कालेजों के भवन 24 माह के भीतर पूर्ण कर सरकार को सौंपने होंगे।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जांजगीर चांपा, कबीरधाम, मनेंद्रगढ़ और दंतेवाड़ा (गीदम) में नए सरकारी मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा पर साय सरकार ने अमल शुरू करवा दिया है। चारों कालेजों के भवन और परिसर की प्लानिंग, डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग और निर्माण कार्य के लिए 1020.60 करोड़ रूपए का प्रावधान कर दिया गया है। मेडिकल कालेज के भवन के साथ मेडिकल कालेज अस्पताल भी अटैच रहते हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि चारों शहरों में मेडिकल कालेजों के लिए अलग से अस्पताल बनेंगे या फिर मौजूदा अस्पतालों को ही मेडिकल कालेज अस्पताल के लायक बड़ा स्वरूप दिया जाएगा।

स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार से झलका सुशासन

सीएम साय छत्त के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। तरक्की और सुशासन का ये सफर स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के रूप में भी नजर आ रहा है। इसी क्रम में चारों नए मेडिकल कालेजों के भवन के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। ई- टेंडर जारी होने पर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि उनकी पहली प्राथमिकता राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का इजाफा करना है ताकि राज्य के युवाओं के साथ ही प्रत्येक वर्ग के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। साथ ही स्थानीय लोगों को इलाज के लिए बेहतर संसाधन भी उपलब्ध करवाए जा सकें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button