आज की खबर

अफसरों ने एक माह में काम के तरीके नहीं बदले तो नींबू काटकर भूत उतार देंगे कांकेर सांसद भोजराज नाग

सांसद नाग ने पखांजूर में मंच से दी भूत उतारने की चेतावनी, सही समय भी बताया

छत्तीसगढ़ में नेताओं की ओर से अफसरों के लिए इस्तेमाल होने वाली शब्दावली आमतौर से इसी तरह की होती है कि- बख्शेंगे नहीं… कड़ी कार्रवाई करेंगे वगैरह। लेकिन कांकेर के सांसद भोजराज नाग ने अफसरों को जिस लहजे में चेतावनी दी है, वह संभवतः पहली बार सुनने में आई है। पखांजूर में आवास मेले के मंच से उन्होंने कहा- मुझे चुनाव जीते 5 माह बीत चुके हैं। एक महीने बाद 6 माह हो जाएंगे, तब काम शुरू होगा। अफसरों को पुराने तरीके बदल लेना चाहिए क्योंकि मैं राजनीतिज्ञ होने के साथ दुर्गम वनक्षेत्रों में बैगा की तरह लोगों का इलाज भी करता हूं… इसलिए नींबू काटकर भूत उतारना शुरू कर दूंगा।

सांसद नाग ने मंच से यह भी स्पष्ट किया कि किस टाइप के अफसरों का भूत उतारने के लिए नींबू कटेंगे। उन्होंने कहा- कुछ अधिकारी पुरानी मानसिकता के हैं। वह अपनी मानसिकता त्याग दें। एक माह बाद शुरू होने वाले काम में रोड़ा नहीं आना चाहिए, अन्यथा मैं फिर भूत उतारूंगा। सरकार के विकास कार्य में आने वाली बाधाओं को भी नींबू काटकर दूर कर दूंगा। सांसद नाग ने कहा कि जित रफ्तार से काम होना चाहिए, हो नहीं रहा है। जब हम काम करेंगे, तब कोई रोड़ा नहीं आना चाहिए। सरकार हमें काम करने के लिए ही वेतन देती है।

मंच पर नींबू काटकर भूत उतारने वाली बात को लेकर मीडिया ने भाषण खत्म होने के बाद सांसद नाग को घेरा। तब सांसद ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को कुछ लोग, चाहे ठेकेदार हों या अधिकारी-कर्मचारी, वे पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। जल जीवन मिशन में लापरवाही बरती जा रही है। पीएम आवास योजनाओं में भी लापरवाही हुई है। मैं ऐसे ही लोगों को सचेत करना चाहता हूं। जो लोग भी कामकाज में बाधा डालेंगे, उनका नींबू काटा जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button