आज की खबर

सोना-चांदी ‘साफ़’ करनेवाला गैंग बिहार से बाइक पर आया… खमतराई और सुपेला में दो दिन में 25 लाख का सोना साफ़… तीसरे दिन रायपुर क्राइम ब्रांच ने दबोचा, SSP ने दिया ईनाम

बिहार से तीन मोटरसाइकिल पर 6 ऐसे अपराधियों का गिरोह चार दिन पहले रायपुर आया, जो बर्तनों की सफ़ाई के बहाने घरों में घुसकर सोने चाँदी के जेवर सफ़ाई से उड़ाने में माहिर है। रायपुर के एक होटल में डेरा डालने के बाद इस गिरोह ने तीन दिन पहले भिलाई के सुपेला में एक घर में वारदात की और करीब 14 तोले सोने के ज़ेवर ले उड़े। गिरोह ने अगले ही दिन रायपुर के खमतराई में एक और घर को निशाना बनाया और 10 तोला सोना पार कर दिया। इसकी रिपोर्ट होते ही क्राइम ब्रांच ने बड़ा ऑपरेशन चलाया क्योंकि गिरोह द्वारा और वारदातों की आशंका थी। एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने बताया कि एएसपी क्राइम संदीप मित्तल और लखन पटले के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच और खमतराई पुलिस ने हजारो सीसीटीवी फुटेज और 1 लाख से ज़्यादा मोबाइल नंबरों का एनालिसिस किया। इसमें कुम्हारी टोल प्लाज़ा से मिले एक फुटेज के आधार पर पुलिस बारीकी से पीछे लगी और आख़िरकार उस होटल तक पहुँच ही गई, जहाँ पूरा गिरोह रुका था। क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर सभी को दबोच लिया और दो दिन में पार किए गए पूरे ज़ेवर समेत 25 लाख रुपए का माल बरामद कर लिया है। एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने इस कामयाबी पर क्राइम ब्रांच के लिए नगद ईनाम की घोषणा की है।

एसएसपी डॉ लाल उमेद ने भीड़भरी प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गिरोह ने रायपुर में 8 फ़रवरी को सुबह 11 बजे संतोषी नगर खमतराई में वारदात की। उसके घर में दो लोग आए और कहा कि गुजरात से आए हैं तथा पीतल के बर्तन चमकाते हैं। बर्तन चमकाने के बाद दोनों ने गहने मांगे तो महिला ने मना किया। तब दोनों ने उसके पहने हुए ज़ेवरो पर लाल पाउडर डाला। कुछ देर बाद महिला को जलन होने लगी।तब झुलसने का भय दिखाकर दोनों ने ज़ेवर उतरवा लिए। ज़ेवर को सफेद पाउडर की झिल्ली में डाला और स्टेपल करके महिला को लौटा दिया। इसे कुछ देर बाद खोलने की हिदायत देकर दोनों चले गए।थोड़ी देर बाद घरवालों ने थैली खोलो तो प्लास्टिक की चूड़ी निकली। इसके बाद पीड़ित परिवार ने खमतराई थाने में रिपोर्ट की।

जाँच शुरू करते हुए क्राइम ब्रांच को कुम्हारी टोल प्लाजा में महत्वपूर्ण फुटेज मिला। इसके इन्वेस्टीगेशन के दौरान खमतराई के एक होटल में कुछ संदिग्धों के रुकने की सूचना मिली। निगरानी के बाद होटल में छापा ऐसे समय में मारा गया जब गैंग के सभी ६ अपराधी मौजूद थे। पुलिस ने अमरदीप शाह, अमित कुमार, मुकेश भगत, शिकेन्द्र शाह, विपिन कुमार एवं शम्भू शाह नाम के आरोपियों को दबोच लिया। इनसे पूरे ज़ेवर बरामद कर लिए गए।सभी आरोपी बिहार के कटिहार ज़िले के हैं और कई राज्यो में ऐसी वारदात पूर्व में भी कर चुके हैं।

इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर परेश पांडे के साथ खमतराई टी आई सचिन सिंह,क्राइम ब्रांच सतीश कुमार पुरिया, कुलदीप द्विवेदी, रविकांत पाण्डेय, आर. अविनाश देवांगन, संदीप सिंह, हिमांशु राठौर, वीरेन्द्र बहादुर, प्रशांत शुक्ला, पुरूषोत्तम सिन्हा, विकास शर्मा, लालेश नायक तथा एएसआई रमेश यादव, जगदम्बा तिवारी, प्रदीप यादव, सुमित की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button