आज की खबर

सीएम साय के रोड शो में धमतरी-दुर्ग में भारी भीड़… मोदी गारंटी और अटल विश्वास पत्र के अक्षरशः पालन का संकल्प… भाजपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील

नगरीय निकाय चुनावों के प्रचार के अंतिम दिन रविवार को सीएम विष्णुदेव साय ने पहले धमतरी और फिर दुर्ग में भव्य रोड-शो किए। सीएम साय के रोड शो में दोनों ही शहरों में भारी भीड़ उमड़ गई। सीएम का रथ जिधर से भी गुज़रा, भाजपा कार्यकर्ताओं तथा आम लोगो ने फूल बरसाकर स्वागत किया। उनके नारों से दुर्ग और धमतरी गूंजते रहे। सीएम साय ने धमतरी और दुर्ग, दोनों ही शहरों में भाजपा के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

सीएम विष्णु देव साय ने धमतरी में आयोजित विशाल रोड शो में लोगों से कमल का बटन दबाकर महापौर प्रत्याशी रामू रोहरा सहित सभी 40 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि ट्रिपल इंजन सरकार का लाभ धमतरी शहर को दिलाने पर मुहर लगाएं। सीएम साय ने अटल विश्वास पत्र के एक-एक वादे को पूरा करने की गारंटी दी।

दुर्ग और धमतरी में सीएम साय ने कहा कि भाजपा सरकार ने नगरीय निकायों के विकास के लिए ₹7,000-8,000 करोड़ से अधिक की राशि जारी की है, जिससे शहरों का समग्र विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि आने वाले वर्षों में 3 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएंगे। नजूल भूमि पर बसे परिवारों को मालिकाना हक देने के लिए नया कानून लाया जाएगा। महिलाओं के नाम पर संपत्ति कर में 25% की छूट मिलेगी। समय पर बिजली बिल और संपत्ति कर भरने वालों को पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा। सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश में अभूतपूर्व योजनाएं लागू की गई हैं, जिनका लाभ जनता को सीधे मिल रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button