शासन

पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम बतौर वकील बिलासपुर हाईकोर्ट पहुंचे, दो सीमेंट कंपनियों की टैक्सेशन अपील में अपीयर

चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डबल बेंच ने की सुनवाई, सीनियर वकील श्रीवास्तव भी आए

भारत सरकार में 2013 तक वित्तमंत्री रहे पी. चिदंबरम सोमवार को सुबह बिलासपुर हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रविंद्र अग्रवाल की डबल बेंच के सामने अपीयर हुए हैं। वे तथा सीनियर वकील रविंद्र श्रीवास्तव दो सीमेंट कंपनियों अल्ट्राटेक सीमेंट और श्री सीमेंट के टैक्सेशन से जुड़ी एक अपील के साथ बतौर वकील हाईकोर्ट में अपीयर हुए और इसके समर्थन में अपनी दलीलें रखीं। सीमेंट कंपनियों की इस याचिका को हाईकोर्ट की सिंगल बेंच पहले ही खारिज कर चुकी है। इसी की अपील के लिए चिदंबरम और श्रीवास्तव हाईकोर्ट आए थे।

सीमेंट कंपनियों के टैक्सेशन मामले का ब्योरा नहीं मिला है। लेकिन जानकारों ने बताया कि चिदंबरम इस केस में पहले भी हाईकोर्ट में अपीयर हो चुके हैं। सिंगल बेंच से मामला खारिज होने के बाद चिदंबरम और श्रीवास्तव डबल बेंच में अपील करने आए थे। अपील पर डबल बेंच ने कुछ पेशियों के बाद सोमवार को सुनवाई पूरी कर ली है और इसमें फैसला आना बाकी है। छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मामलों में देशभर के ख्यातिप्राप्त वकील बिलासपुर हाईकोर्ट आते-जाते रहते हैं। ईडी के केस में अलग-अलग क्लाइंट के लिए दिल्ली के कई बड़े वकील यहां आ चुके हैं। चिदंबरम पूर्व वित्तमंत्री होने के अलावा भी देश में वित्तीय मामलों के बड़े जानकारों में एक हैं। संभवतः इसीलिए सीमेंट कंपनियों ने उन्हें वकील नियुक्त किया है। अपील को लेकर चिदंबरम और श्रीवास्तव, दोनों ने हाईकोर्ट में अपने तर्क रखे। इसका ब्योरा नहीं मिला है। चीफ जस्टिस सिन्हा और जस्टिस रविंद्र अग्रवाल की बेंच सुनवाई पूरी करने के बाद अब फैसला करेगी कि अपील स्वीकारने योग्य है या नहीं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button