आईपीएस अरुणदेव गौतम बने डीजी होमगार्ड-अग्निशमन, नेहा चंपावत गृह सचिव

आईपीएस अशोक जुनेजा की डीजीपी के तौर पर छह महीने का एक्सटेंशन मिलने के बाद शासन ने बड़ा फेरबदल करते हुए गृह विभाग के सचिव अरुणदेव गौतम को होमगार्ड-फायरब्रिगेड का नया महानिदेशक (डीजी) बनाया है। गौतम काफी अरसे से प्रतिनियुक्ति पर गृह विभाग के सचिव का पद संभाल रहे थे। आईपीएस गौतम डायरेक्टर प्रासीक्यूशन (संचालक-लोक अभियोजक) भी होंगे। इधर, आईजी रैंक की आईपीएस नेहा चंपावत को पुलिस विभाग से डेपुटेशन देते हुए गृह विभाग का नया सचिव नियुक्त कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ कैडर के 1992 बैच के सीनियर आईपीएस अरुणदेव गौतम डेपुटेशन पर गृह सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे थे। सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने उनकी सेवाएं पुलिस महकमे को लौटा दीं और उन्हें महानिदेशक के पद पर पदस्थ कर दिया गया। अशोक जुनेजा का कार्यकाल फरवरी में खत्म होगा। उनके बाद जिन आईपीएस अफसरों के डीजीपी बनने की संभावनाएं व्यक्त की जाती रही हैं, अरुणदेव उनमें शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक वे मंगलवार को ही महानिदेशक होमगार्ड और अग्निशमन तथा संचालक-अभियोजन का प्रभार ग्रहण कर सकते हैं।
नेहा चंपावत को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ कैडर की 2004 बैच की आईपीएस तथा आईजी नेहा चंपावत को गृह सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। नेहा चंपावत छत्तीसगढ़ में कुछ जिलों की एसपी रह चुकी हैं तथा पुलिस महकमे में महत्वपूर्ण पदों पर रही हैं। बताया गया है कि गृह सचिव के तौर पर वे भी मंगलवार को ही प्रभार ग्रहण कर सकती हैं।