धमतरी के नगरी जंगल में मुठभेड़, एक माओवादी मारा गया, फोर्स की सर्चिंग जारी

बीजापुर में हुई मुठभेड़ में मारे गए 12 माओवादियों की पहचान का काम चल ही रहा है कि धमतरी जिले के नगरी इलाके में सर्चिंग कर रही फोर्स का शनिवार को नक्सलियों से आमना-सामना हो गया। इस मुठभेड़ में फोर्स ने एक नक्सली को मार गिराया गया है। धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि पूरी जानकारी फोर्स के लौटने के बाद ही दी जा सकेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक नगरी से फोर्स भैंसामुंडा के जंगल में माओवादियों के मूवमेंट की सूचना पर रवाना हुई थी। जंगल में सर्चिंग चल रही थी, तभी नक्सलियों से सामना हो गया। बताते हैं कि वहां लगभग दर्जनभर नक्सलियों की मौजूदगी थी, जो फोर्स की फायरिंग के सामने कुछ देर नहीं टिके और भाग निकले। मुठभेड़ खत्म होने के बाद सर्चिंग में माओवादी का शव मिल गया। फोर्स ने नक्सल सामग्री और अन्य सामान बरामद किया, लेकिन बताया गया है कि भाग माओवादी मृत नक्सली का हथियार भी साथ ले गए। इस खबर के लिखे जाने तक सर्चिंग चल रही है। शव लेकर फोर्स के देर रात तक धमतरी लौटने की संभावना है।