आम चुनाव

डा. रमन अरसे बाद मीडिया पर, कहा- मेरी, शिवराज और वसुंधरा की महत्वपूर्ण भूमिका

छत्तीसगढ़ में 15 साल सीएम रहे डा. रमन सिंह शनिवार को अरसे बाद मीडिया के सामने आए। कमर-पीठ की महीनों से जारी मल्टीपल सर्जरी के बाद वे स्वस्थ हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर डा. रमन सिंह ने एक एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में दो-टूक कहा कि पार्टी ने मुझे 15 साल मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी और अब भी स्पीकर पद का निर्वहन कर रहा हूं। शिवराज चौहान मध्यप्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी उन्हें भविष्य में बड़ा दायित्व सौंपेगी। योगी आदित्यनाथ उत्तरप्रदेश में पूर्ण बहुमत से फिर जीतेंगे। उन्होंने हमेशा चमत्कार किया है और लोग उनसे डरते हैं। दरअसल डा. रमन से केजरीवाल के उस बयान पर टिप्पणी चाही गई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा में लालकृष्ण आडवाणी, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे सिंधिया और डा. रमन सिंह की राजनीति खत्म हो गई है तथा दो माह बाद यूपी के सीएम योगी को भी हटा दिया गाएगा।

डा. रमन का यह इंटरव्यू उनके सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट है। द स्तंभ ने उसी पोस्ट से इसके कंटेंट लिए हैं। स्पीकर डा. रमन सिंह ने इस पोस्ट में दो-टूक कहा कि केजरीवाल को भाजपा की चिंता बिलकुल नहीं करना चाहिए। चाहे मैं हूं, शिवराज जी हों या योगी जी हों, हम सभी मेहनत से आगे बढ़े हैं। पार्टी ने मुझे 15 साल सीएम और अब स्पीकर का दायित्य सौंपा है, जिसका मैं निर्वहन कर रहा हूं और इससे पहले भी पार्टी ने मुझे जब जो जिम्मेदारी दी, मैंने उसे पूरी निष्ठा से निभाया है। डा. रमन ने कहा कि केजरीवाल चुनाव को देखकर और नतीजों का अनुमान लगाकर बौखला गए हैं। जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से अपना कार्य कर रही हैं और जो भी दोषी पाए जा रहे हैं, उन्हें दंडित किया जा रहा है। स्पीकर डा. रमन ने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 साल में गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के कल्याण के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं। उनके ट्रैक रिकार्ड पर जनता को अटूट विश्वास है। कांग्रेस अपनी हार को देखकर निराशा में डूब रही है। निःसंदेह भाजपा देशभर में 400 से ज्यादा सीटों पर जीतकर आएगी और पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button