आज की खबर

न्यूज रील…रायपुर में 12 काप आफ मंथः धमतरी में मुठभेड़ः महादेव सट्टे में श्रीलंका कनेक्शनः दुष्कर्म में टीचर फंसा

एसएसपी संतोष सिंह ने हर माह उल्लेखनीय कार्य करनेवाले मैदानी अमले के पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को सम्मानित करने का सिलसिला जारी रखते हुए 12 पुलिसवालों को काप आफ द मंथ घोषित किया है। इनमें इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह और नरेंद्र मिश्रा, एसआई सुरेश टंडन, माधवप्रसाद तिवारी, एएसआई नवनीत साहू, नीलकमल त्रिपाठी, महेश्वरबन गोस्वामी, हेड कांस्टेबल अभिषेक सिंह, महेश नेताम, सिपाही सुनील पाठक और सुरेश देखमुख शामिल हैं।

धमतरी में एक माओवादी मारा गया, बीजापुर में 12 के शव पहुंचे

धमतरी के नगरी इलाके में शनिवार को सुबह फोर्स के साथ हुई मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया। मुठभेड़ भैंसामुंडा के जंगल में हुई, जो उत्तर बस्तर से लगा है। माओवादी की पहचान की जा रही है। सर्चिंग में शव के साथ नक्सल सामग्री, पिट्ठू तथा अन्य सामान मिला है। उधर, बीजापुर में मुठभेड़ में शुक्रवार को मारे गए 12 माओवादियों में से अधिकांश की पहचान कर ली गई है। सभी के शव शनिवार को बीजापुर लाए गए। (विस्तृत खबर वेबसाइट पर)

छात्रा 12 वर्ष की थी तबसे दुष्कर्म, केस दर्ज होते ही टीचर फरार

मरवाही के सारबहरा इलाके में एक छात्रा ने शिक्षक महेंद्र सोनी के खिलाफ वर्षों से दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखाई है। छात्रा अभी बालिग है और उसने आरोप लगाया है कि वह 12 साल की थी, तब से टीचर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। छात्रा गर्भवती है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है। अफसरों के मुताबिक वह फरार हो गया है।

महादेव बुक सट्टाः बर्खास्त सिपाही के चार पैनल श्रीलंका से जुड़े

महादेव बुक सट्टे की जांच के दौरान बर्खास्त सिपाही अर्जुन यादव से पूछताछ में ईओडब्लू को पता चला है कि उसने 20 पैनल बना रखे थे, जिनमें से 4 श्रीलंका से कनेक्ट हैं। उनसे जुड़े खातों का भी पता लगाया गया है, जिनमें 3 करोड़ रुपए मिले है। रकम फ्रीज कर दी गई है। अर्जुन से महादेव बुक के विदेशी कनेक्शन के बारे में पूछताछ चल रही है। (विस्तृत खबर वेबसाइट पर)

फोर्स के लिए लगाई गई बारूदी सुरंग की चपेट में आई युवती की मौत

गंगालूर इलाके के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई मल्लूर गांव की युवती शांति पुनेम की बारुदी सुरंग की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि नक्सलियों ने बारूदी सुरंग फोर्स को एंबुश करने के लिए लगाई थी। इसी दरमियान जंगल पहुंची पुनेम का पांव प्रेशर वाली लैंडमाइन पर पड़ा और धमाका हो गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button