आज की खबर

महादेव बुकः बिहार के सटोरिए कोलकाता में फंसे, अब कसेगा बड़े लोगों पर घेरा

आईजी अमरेश मिश्रा, एसएसपी संतोष सिंह का खुलासाः क्राइम ब्रांच ने फ्लैट से 5 को पकड़ा

महादेव बुक सट्टे में रायपुर पुलिस ने जब से जांच तेज की है, बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं। रायपुर क्राइम ब्रांच ने कोलकाता के एक फ्लैट में छापा मारकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो महादेव 364 पैनल से पूरे छत्तीसगढ़ में सट्टा चला रहे थे। इनकी गिरफ्तारी इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि जो जानकारियां आ रही हैं, उनसे छत्तीसगढ़ के कुछ बड़े लोगों पर घेरा तंग हो सकता है। आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने इन सटोरियों को रविवार को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया और बताया कि इनके 35 खाते मिले हैं, जिनमें आईपीएल शुरू होने के बाद से अब तक 35 करोड़ रुपए का जमा-खर्च हुआ है। सभी खाते फ्रीज किए जा रहे हैं। रायपुर के बैंक मुख्यालयों को चिट्ठी लिखी जा रही है कि इन खातों में यहां से किन-किन लोगों ने पैसे डाले या उनके खाते में पहुंचे, इसकी जानकारी दी जाए।

रायपुर क्राइम ब्रांच इसी महीने कोलकाता में 8 सटोरियों को गिरफ्तार कर यहां ला चुकी है। गोवा के बाद कोलकाता महादेव बुक सटोरियों के सुरक्षित हब की तरह हो गया है। अब तक 13 सटोरियों से जो मोबाइल, लैपटाप और बैंक खातों का पता चला है, उनकी शुरुआती जांच में ही छत्तीसगढ़ से ऐसे सैकड़ों लोगों की जानकारी मिल रही है, जो महादेव बुक में सट्टा खेल रहे हैं। रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी संतोष सिंह के निर्देशन में कार्रवाई चल रही है, क्योंकि महादेव बुक का एक केस ईओडब्लू में भी रजिस्टर है और ईओडब्लू चीफ अभी आईपीएस अमरेश ही हैं।

गिरफ्तार सटोरियों ने ही पुलिस को बताया कि अभी कुछ और लोग भी कोलकाता से महादेव एप के पैनल से आईपीएल सट्सेेटा चला रहे हैं। कुछ नई जानकारियों के आधार पर रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम को 15 दिन पहले कोलकाता भेजा गया था। टीम ने वहां भी पेपरवाला और सब्जीवाला बनकर कुछ फ्लैट की निगरानी की थी। इनमें से श्रृष्टि अपार्टमेंट के एक फ्लैट में संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि होने के बाद टीम ने छापा मारा और सट्टा लगाते हुए ही मौके से बिहार के पांच युवकों गोपी यादव, मिथुन यादव, बालेश्वर यादव, मुकेश यादव और रूपेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। सभी बांका बिहार जिले के रहनेवाले हैं।

क्राइम ब्रांच की आईजी मिश्रा, एसएसपी सिंह ने की सराहना

छापेमारी तथा कार्रवाई में एंटी साइबर यूनिट से प्रभारी इंस्पेक्टर परेश पाण्डेय, एसआई मुकेश सोरी, सतीश पुरिया, एएसआई किशोर सेठ, मो. कय्यूम, प्रेमराज बारिक, सरफराज चिश्ती, सुल्तान, महेन्द्र राजपूत, नोहर देशमुख, रवि तिवारी, कमल धनगर, हिमांशु राठौड़, सुरेश देशमुख एवं संतोष सिन्हा की भूमिका की आईजी तथा एसएसपी ने सराहना की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button