आज की खबर

माली ने चोरी कर प्रेग्नेंट बीवी को बताया, वह गुस्साकर घर छोड़ गई, इससे दुखी हुआ और फंसा

शातिर चोर सुनील सोना, लक्ष्मण छुरा ने माल छिपाने घर में बना रखी थी सुरंग

  • चोरों ने अपने घर में सीढ़ी के नीचे बना रखी थी सुरंग। पुलिस ने यहीं से खोदकर निकाला चोरी का माल

रायपुर के ला विस्टा में तकरीबन 30 लाख रुपए के जेवर और कैश की चोरी करनेवाला माली नाटकीय तरीके से फंसा। सुनील धुप्पड़ और परिवार घर पर नहीं था, तब उन्हीं के माली चेतन साहू ने चोरी को अंजाम दिया। चोरी के बाद उसने घर जाकर अपनी गर्भवती पत्नी को चोरी की जानकारी दी। इस बात से पत्नी इतना नाराज हुई कि घर छोड़कर मायके चली गई। पत्नी के जाने के बाद माली ने भी मोबाइल बंद कर दिया। चोरी का माल भी घर नहीं ले जा सका। उसने पूरा माल एक खंडहर में रेत में छिपाकर रख दिया और खुद भी वहीं रहा। वारदात के एक दिन बाद मोबाइल बंद होने के कारण वह पुलिस के शक के दायरे में आया। पकड़ा गया तो यह कहानी खुली।

थानों और क्राइम ब्रांच के लिए आईजी ने घोषित किया 40 हजार रुपए ईनाम

रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी संतोष सिंह ने रायपुर तथा जिले के कई कस्बों में हुई चोरियों का रविवार को खुलासा किया। पुलिस तथा क्राइम ब्रांच ने इन चोरियों में 60 लाख से ऊपर का माल भी पकड़ने में कामयाबी हासिल की। चोरियां देवेंद्रनगर, गुढ़ियारी, न्यू राजेंद्रनगर, खरोरा, आरंग और धरसींवा में हुई थीं। चोरी और एक लूट को मिलाकर कुल 8 वारदातों में आरोपी गिरफ्तार किए गए। जो माल बरामद किया गया, उनमें सोने-हीरे और चांदी के जेवर तथा अन्य सामान सहित 9 लाख रुपए कैश भी मिला। ला विस्टा की वारदात में पकड़े गए माली ने करीब साढ़े 3 लाख रुपए बैंक में भी जमा करवा दिए थे। उसका खाता सीज करने के लिए बैंक को चिट्ठी लिखी गई है। दोनों अफसरों ने संबंधित थानों की पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की सराहना की है। आईजी अमरेश मिश्रा ने सभी मामलों में पुलिसवालों को कुल मिलाकर 40 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की है।

ब्रिटिश पाउंड और डालर ट्रेन में फेंके, ताकि उग्रवादी होने का शक न हो

जो आरोपी पकड़े गए हैं, उनमें कोतवाली का शातिर चोर सुनील सोना उर्फ बिलवा तथा लक्ष्मण छुरा उर्फ कालिया भी हैं। इन दोनों ने चोरी का माल रखने के लिए अपने घर में सुरंग बना रखी थी। यही नहीं, एक जगह की चोरी में इन दोनों को ब्रिटिश पाउंड और डालर भी मिल गए थे। दोनों ने इसे ट्रेन में इस डर से फेंक दिया कि पकड़े जाने पर पुलिस कहीं उग्रवादी न समझ ले। इसी तरह, मध्यप्रदेश के पन्ना से एक अंतर्राज्यीय चोर गैंग का संजय चौरसिया उर्फ संजू भी पकड़ा गया है। उसके खिलाफ सागर, पन्ना, दमोह और सतना में चोरी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। इसके अलावा लूट के एक मामले में मठपुरैना के अर्श खान, युगल और मयंक को भी गिरफ्तार किया गया हैै।

10 हजार से ज्यादा फुटेज खंगाले, कई राज्यों से संपर्क किया, तब मिले शातिर

एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि एएसपी क्राइम संदीप मित्तल तथा डीएसपी क्राइम संजय सिंह ने बताया कि एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने इन मामलों के खुलासे के लिए 10 हजार से ज्यादा फुटेज देखे और तकनीकी विश्लेषण किया। कई राज्यों की पुलिस से संपर्क कर डेटा कलेक्ट किए गए। रायपुर पुलिस की दो टीमों ने कई दिन तक मध्यप्रदे्श और ओड़िशा में कैंप किया। इसके बाद आरोपी पकड़े गए। पकड़े गए सभी आरोपियों और उनसे जब्त माल को सिविल लाइंस स्थित कंट्रोल रूम में मीडिया के सामने रखा गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button