आज की खबर

हिरासत में मौतः बलरामपुर कोतवाली के 7 पुलिसकर्मी अटैच… पीसीसी चीफ का जांच के बाद आरोप- मारकर लटकाया

बलरामपुर में स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मी गुरुचरण मंडल का थाने में गमछे से लटका शव मिलने के मामले में एसपी ने कोतवाली के 7 और पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। दो दिन पहले टीआई और एक सिपाही को सस्पेंड किया गया था। पुलिस ने बलरामपुर कोतवाली परिसर में तोड़फोड़ और हंगामे के मामले में भीड़ के खिलाफ एफआईआर की है। इस बीच, कांग्रेस का जांच दल बलरामपुर में हिरासत में मौत की जांच करके लौट आया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आरोप लगाया कि थाने में मंडल ने खुदकुशी नहीं की, बल्कि उसे मारकर गमछे से लटका दिया गया। बलरामपुर थाने में हिरासत में हुई मौत के मामले में लापरवाही पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन जारी है। शनिवार को देर रात कोतवाली के सात पुलिसकर्मियों को थाने से हटाकर पुलिस लाइन में अटैच कर दिया गया है। जिस समय मंडल का थाने में शव लटका हुआ मिला, सभी ड्यूटी पर थे। इनके खिलाफ भी लापरवारी के मामले में कार्रवाई की गई है। इधर, थाने में तोड़फोड़ और हंगामे के लेकर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर की है, ऐसी सूचना है। हालांकि इस मामले में अब तक गिरफ्तारी तो दूर, अरेस्टिंग के प्रयास भी शुरू नहीं किए गए हैं।

मंडल-पिता की थाने में चार दिन पिटाई- कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रविवार को दोपहर राजीव भवन में भीड़भरी प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया कि कांग्रेस की टीम ने इस मामले की जांच कर ली है। उन्होंने कुछ बातें सामने लाईं और आरोप लगाया कि मंडल और उसके परिजन को थाने में तीन-चार दिन से पीटा जा रहा था। बैज ने कहा- पुलिस ने दावा किया है कि मंडल ने वाशरूम में फांसी लगाई थी, लेकिन तथ्य इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि उसकी मौत पुलिस पिटाई से हुई। बैज ने कहा कि मंडल की पत्नी 29 सितंबर से लापता है। इस बारे में पूछताछ के लिए मंडल और उसके पिता को पूछताछ के लिए थाने बुलाया जा रहा था। बैज के मुताबिक मृतक के परिजन का आरोप है कि उसे चार दिन से लगातार थाने में बिठाया जा रहा था। पिता ने आरोप लगाया कि मंडल के साथ-साथ उसे भी बेरहमी से पीटा गया। पीसीसी चीफ ने कहा- तमाम तथ्य इस बारे में इशारा कर रहरे हैं कि मंडल की मौत पुलिस पिटाई से ही हुई है। कांग्रेस ने गुरुचरण मंडल की हिरासत में मौत की हाईकोर्ट के जज की निगरानी में  जांच करवाने की मांग की। पीसीसी अध्यक्ष बैज ने यह भी कहा कि मृतक का दोबारा पीएम करवाया जाए तथा बलरामपुर एसपी, एसडीओपी और टीआई के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए। बलरामपुर में हिरासत में मौत के मामले में कांग्रेसी रविवार, 27 अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालयों में पुतला दहन करने वाले हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button