राष्ट्रपति मुर्मु के प्रवास के सभी फोटो का एलबम तुरंत बनवाकर गिफ्ट किया साय दंपत्ति ने… राष्ट्रपति बहुत खुश हुईं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के सम्मान में सीएम विष्णुदेव साय और पत्नी कौशल्या साय ने नवा रायपुर के सीएम हाउस में दोपहर का भोज रखा। भोज के दौरान सीएम साय और पत्नी ने राष्ट्रपति को उनके दो दिन के प्रवास के दौरान ली गई सुंदर तस्वीरों का एलबम तुरंत गिफ्ट कर दिया। इस एलबम में वह तस्वीरें भी थीं, जो दोपहर भोज के दौरान बमुश्किल 20 मिनट पहले सीएम हाउस में ली गई थीं। राष्ट्रपति मुर्मु तुरंत की इन तस्वीरों के साथ-साथ पूरे एलबम में भावपूर्ण फोटोग्राफ को देखकर आश्चर्यचकित रह गईं। उन्होंने बेहद खुश होकर कौशल्या साय की तरफ देखा और कहा – डिजिटल युग में लोग अलग-अलग प्लेटफार्म पर फोटो-वीडियो शेयर करते हैं। ऐसे समय में सभी तस्वीरों को तुरंत प्रिंट करवाना, उनका एल्बम बनाना और फ्रेम करना… यह तो बहुत खुशी की बात है। खासकर सीएम के परिवार के साथ मुलाकात की तत्काल की फोटो भी इस एल्बम में हैं। यह परंपरागत नैतिक मूल्यों में विश्वास को जाहिर करता है। राष्ट्रपति मुर्मु ने तो यह भी कह दिया कि मैं बहुत खुश हूँ। यह खास अनुभव है। दो दिन मैं जिन कार्यक्रमों में शामिल हुई, उनकी स्मृतियाँ चिरस्थायी हो गई हैं।
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू शुक्रवार और शनिवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर थीं। इस दौरान साय दंपत्ति ने अपने नया रायपुर स्थित नए सीएम हाउस में राष्ट्रपति के सम्मान में भोज रखा था। इस भोज में कई स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी और उड़िया व्यंजन रखे गए। सारा इंतजाम राष्ट्रपति की गरिमा के मुताबिक़ था। राष्ट्रपति ने इस मेहमाननवाज़ी की सराहना भी की। इसके बाद वह खास पल आया, जब सीएम की पत्नी कौशल्या साय ने उन्हें दो दिन के प्रवास से जुड़ी स्मृतियों वाला प्रिंटेड फोटो एल्बम और फोटो फ़्रेम भेंट किया। इससे राष्ट्रपति मुर्मु बहुत खुश हो गईं। सभी तस्वीरों में राष्ट्रपति मुर्मु की भावपूर्ण मुस्कान को हाईलाइट किया गया था। फोटो एल्बम के लिए तस्वीरों का चयन भी बेहद सावधानी से किया गया। एल्बम में विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रपति का कम्यूनिकेशन, भगवान जगन्नाथ के मंदिर दर्शन का भावपूर्ण अवसर, पुरखौती मुक्तांगन में जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी तस्वीरें तो थी हीं, सीएम साय और परिवार के साथ तुरंत ली गई तस्वीरों को भी बनवाकर इस एलबम में जगह दी गई थी। ये तस्वीरें भी भावपूर्ण और आकर्षक थीं।