मालवीय रोड, सदर, गोलबाजार, एमजी रोड, पंडरी समेत बाजारों में पार्किंग कल से बैन… धनतेरस से कारें, ईरिक्शा-ठेले भी बंद
त्योहार की वजह से बाजारों में भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सोमवार शाम से मालवीय रोड, सदर बाजार, गोलबाजार, पंडरी मार्केट, बैजनाथपारा, एमजी रोड और शास्त्री मार्केट इलाकों में वाहनों की पार्किंग बैन कर दी है। लोगों को इन बाजारों में पैदल या दोपहिया से ही आना होगा, लेकिन दोपहिया भी पार्क करने की इजाजत नहीं होगी। ऐसी गाड़ियों को उठाने के लिए सभी बाजारों को मिलाकर आधा दर्जन इंस्पेक्टरों को मिलाकर 50 से ज्यादा अफसर-कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। यही नहीं, पुलिस ने धनतेरस यानी मंगलवार से दिवाली के दूसरे दिन तक इन बाजारों में कारें, ई-रिक्शा, आटोरिक्शा और हाथ ठेले भी प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। इन सभी गाड़ियां की टीआई चौक से कोतवाली चौक, जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड, आजाद चौक से सदरबाजार, श्याम टाकीज तिराहा से गणेश मंदिर तथा बैजनाथपारा और शास्त्री बाजार में घुसने की मनाही है और ऐसा करनेवाले पर एक्शन लिया जाएगा।
डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह ने बताया कि सभी बाजारों में पार्किंग को बैन करते हुए हर रोड पर लोगों के लिए अलग-अलग जगह पार्किंग के इंतजाम किए गए हैं। पार्किंग स्पेस सीरत मैदान, शास्त्री बाजार पार्किंग, गांधी मैदान, स्पेर स्कूल और बूढ़ातालाब गार्डन पार्किंग, जवाहर मार्केट पार्किंग, मल्टीलेवल पार्किंग, पंडरी कपड़ा मार्केट टर्निंग ग्राउंड, छत्तीसगढ़ हाट की सड़क, हिंदी स्कूल, गंज मंडी मैदान, भैंसथान मैदान औरग प्रगति मैदान के पास पार्किंग डेवलप कर दी गई है। लोग जिस सड़क से बाजार की ओर आएंगे, उन्हें एंट्री-एग्जिट पर दो पार्किंग जरूर मिलेगी। सभी को गाड़ियां वहीं खड़ी करनी होंगी।
पूरे कैमरे चालू कर लिए गए, इन्हीं से निगरानी
अफसरों ने बताया कि पूरे बाजार के सीसीटीएनएस कैमरे एक्टिव हैं। जो बंद थे, सभी चालू कर लिए गए और टेस्टिंग हो गई। इन कैमरों से पार्किंग और बैन वाली सड़कों पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए अलग स्टाफ तैनात किया जा रहा है। कैमरों से ही बाजारों में लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा। रायपुर पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि व्यवस्था में सहयोग करें, ताकि बाजार में आने वाले परिवारों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।