कांग्रेस की न्याय यात्रा पहुंची सड्डू… दीपक बैज के साथ सिंहदेव और अकबर चले… लोहारीडीह के ग्रामीण भी आए

शुक्रवार को बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी धाम से निकली कांग्रेस की न्याय यात्रा सोमवार की शाम तकरीबन 122 किमी की दूरी तय करते हुए राजधानी में दाखिल हुई और सड्डू पहुंच गई। यात्रा के पांचवें दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव तथा पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर भी कई किमी पैदल चले। यात्रा में कवर्धा के गांव लोहारीडीह में मृत शिवप्रसाद साहू तथा जेल में मृत प्रशांत साहू के परिजन भी शामिल हुए। उन्होंने सेमरिया में बैज के साथ चर्चा कर न्याय यात्रा को समर्थन दिया। यात्रा 129 किमी चलकर मंगलवार, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर गांधी मैदान पर पहुंचेगी। इस दौरान कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट समेत सभी वरिष्ठ नेता पैदल चलते हुए सड्डू से गांधी मैदान तक आएंगे, जहां आमसभा होगी।
कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी सचिन पायलट शास्त्री चौक से यात्रा में शामिल होंगे तथा वे गांधी चौक आमसभा में भी शामिल होंगे। इसी तरह, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव एसए सम्पत कुमार, विजय जांगिड़ एवं जरिता लेफतलांग भी आमसभा में शामिल होंगे। पांचवें दिन की यात्रा में लोहारीडीह के मृतक प्रशांत साहू, कचरू साहू के परिवार तथा दोंदे के संतोष पटेल के परिवार भी शामिल हुये।