आज की खबर

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी गिरफ्तार, स्कूल परिसर में अनधिकृत प्रवेश की एफआईआर

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी को राजेंद्रनगर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। विकास को राजेंद्रनगर थाना ले जाया गया है। राजेंद्रनगर इलाके की कृष्णा किड्स एकेडमी में विकास के साथ कुणाल दुबे और हेमंत पाल के खिलाफ स्कूल परिसर में अनधिकृत प्रवेश जैसी अजमानतीय धारा में एफआईआर रजिस्टर की गई है। विकास समेत तीनों को पुलिस ने मंगलवार को ही कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जमानत नहीं मिली है।

एएसपी ग्रामीण दौलतराम पोर्ते ने विकास तिवारी को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। राजेंद्रनगर टीआई जितेंद्र ताम्रकार ने द स्तंभ को फोन पर बताया कि विकास, कुणाल और हेमंत के खिलाफ करीब दो हफ्ते पहले स्कूल प्रबंधन की ओर से परिसर में अनधिकृत प्रवेश और गाली-गलौज की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। मामला कांग्रेस प्रवक्ता से जुड़ा है, इसलिए पुलिस ने शिकायत की जांच में लगभग दो हफ्ते लगाए। मंगलवार को विकास के खिलाफ आईपीसी की धारा 452 तथा 294 की एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू की गई। विकास को मंगलवार को दोपहर में ही उनके डंगनिया स्थित आवास से हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान कुणाल और हेमंत को भी राजेंद्रनगर थाना ले जाया गया। पुलिस ने तीनों की गिरफ्तारी शो कर दी है। राजेंद्रनगर पुलिस ने बताया कि विकास समेत तीनों की शाम कोर्ट में पेश कर दिया गया। वकीलों ने बताया कि अनधिकृत प्रवेश या illegal tresspassing अजमानतीय अपराध है, जिसके तहत 7 वर्ष की सजा का प्रावधान है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button