कोरबा की सभा में सीएम साय का ऐलान- कोई ताकत आरक्षण खत्म नहीं कर सकती

- कोरबा में हुई जनसभा में सीएम साय के साथ भाजपा उम्मीदवार सरोज पांडेय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव
हाईकोर्ट के फैसले के बाद प्रमोशन में आरक्षण को लेकर प्रदेश के अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग में चर्चाओं का बाजार गर्म है, इस बीच कोरबा में भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे के समर्थन में हुई आमसभा में सीएम विष्णुदेव साय ने ऐलान कर दिया कि छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी का आरक्षण खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह भी कह चुके हैं कि जब तक भाजपा राजनीति में है, आरक्षण को खत्म नहीं होने देंगे। सीएम साय ने यहां तक कहा कि कोई भी ताकत आरक्षण को खत्म नहीं कर सकती है।
सीएम साय ने आरक्षण के मामले में कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे आरक्षण ख़त्म होने का भ्रम फैला रहे हैं। सीएम ने लोगों से कहा कि कांग्रेसियों की इस तरह की बातों में नहीं आना है और इस तरह मतदान करना है ताकि इस चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का खाता ही नहीं खुल पाए। सीएम साय ने आरोप लगाया कि आजादी के बाद कांग्रेस ने देश में 55 वर्षों तक राज किया। दशकों तक एकाध को छोड़कर शेष राज्यों में कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन आदिवासियों का हित कभी नहीं हुआ। आदिवासियों को केवल अपना वोट बैंक समझा। यहाँ तक कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण भी नहीं किया। राज्य का निर्माण अटलजी ने किया और आदिवासियों के समुचित विकास के लिए आदिम जाति कल्याण मंत्रालय भी बनाया।
साल में एक लाख रुपए का दावा कर ठगने की कोशिश कर रही कांग्रेस
सीएम साय ने कहा कि कांग्रेसी जगह-जगह फार्म भरवा कर जनता को ठग रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने 8 हजार और साल में एक लाख रुपए देंगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है। कांग्रेसी जनता को ठगने का नया पैंतरा ले कर आए हैं। लोग इसका करारा जवाब देंगे।