आज की खबर

महाकुम्भ में छत्तीसगढ़ पैवेलियन के इंतजाम बेहतर करने के लिए सीएम साय ने अपने सचिव पी दयानंद को भेजा

प्रयागराज महाकुम्भ में छत्तीसगढ़ से हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने वहां अपना पैवेलियन बनाया है, जिसमें श्रद्धालुओं को रहने और भोजन की सुविधाएं दी जा रही हैं। सीएम विष्णुदेव साय इसे बड़े टास्क के रूप में ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ पैवेलियन के इंतजाम बेहतर से बेहतर रहें, इसके लिए उन्होंने अपने सचिव आईएएस पी दयानंद को प्रयागराज भेज दिया है। शनिवार को आईएएस दयानंद ने छत्तीसगढ़ पैवेलियन का जायजा लिया। खासतौर पर उन्होंने दर्जनों श्रद्धालुओं से बात कर यह पता लगाया है कि उन्हें और किन सुविधाओं की जरूरत है। दिनभर के एक्सरसाइज के बाद पी दयानंद ने पैवेलियन के इंतजाम संभाल रहे अफसरों को कुछ सुविधाएं तुरंत शुरू करने के टिप्स दिए हैं, तथा श्रद्धालुओं से हुई बातचीत के आधार पर उन्होंने अफसरों को बताया है कि अभी चल रही सहूलियतें किस तरह और दुरुस्त की जा सकती हैं।

जनसंपर्क तथा अन्य विभागों के साथ-साथ सीएम के सचिव पी दयानंद प्रदेश के पहले अफसर हैं, जिन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए प्रयागराज महाकुम्भ में भेजा गया है। दरअसल सीएम साय चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ पैवेलियन की व्यवस्था इस तरह रहे कि छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु वहां जाकर आत्मीय तथा सुखद वातावरण को महसूस कर सकें। इसीलिए दयानंद शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे और दिनभर छत्तीसगढ़ पैवेलियन का जायजा लिया। वहां मौजूद श्रद्धालुओं से सीधे ही सुविधाओं के बारे में पूछा। आईएएस दयानंद ने वहां तैनात अफसरों से भी श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली और कहा कि बेहतर व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के मामले में किसी तरह का गैप न रहे। बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 में त्रिवेणी संगम में स्नान करने रोज छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सीएम साय के निर्देश पर सेक्टर-6 में छत्तीसगढ़ पवेलियन का निर्माण किया गया है। वहां छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए ठहरने और भोजन की निशुल्क व्यवस्था है। पैवेलियन में छत्तीसगढ़ की समृद्ध साँस्कृतिक, धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों को दर्शाया गया है। वहां रोज शाम छत्तीसगढ़ के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दे रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button