कांग्रेस से अहम खबर… रायपुर मेयर के लिए ट्रम्प कार्ड साहू या कुर्मी महिला…! राजधानी के 50 वार्डों में सिंगल नाम, लंबे पैनल आधा दर्जन में

नगरीय निकाय चुनावों के प्रत्याशी तय करने के लिए कांग्रेस चुनाव समिति की मैराथन बैठक शाम 6 बजे शुरू हुई है और इसके देर रात तक चलने की संभावना है। चुनाव समिति में पीसीसी चीफ दीपक बैज, भूपेश बघेल, चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव, मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, मोहन मरकाम, प्रेमसाय सिंह, अनिला भेड़िया और अमितेष शुक्ल समेत सभी सदस्य मौजूद हैं। बैठक नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों के उम्मीदवारों के पैनल को सिंगल करने में जुटी है। खबर है कि दो दर्जन जिलों में नगरपालिका और नगर पंचायतों में अध्यक्ष और वार्डों के लिए लगभग सिंगल नाम तय हो चुके हैं। समिति की बैठक के शुरू में इस बात पर डिस्कशन हुआ कि चूंकि ओबीसी आरक्षण कम कर दिया गया है, इसलिए अनारक्षित सीटों पर कुछ ओबीसी प्रत्याशी उतारे जा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार समिति के अधिकांश सदस्य इससे सहमत बताए गए हैं। इस कड़ी में सबसे महत्वपूर्ण डेवलपमेंट यह है कि कांग्रेस रायपुर महापौर की अनारक्षित महिला सीट पर ओबीसी, खासकर साहू या कुर्मी महिला नेत्री को उतारने का फैसला कर सकती है। यह बात चुनाव समिति में आई है और बताया जा रहा है कि इसे ट्रम्प कार्ड मानते हुए कुछ को छोड़कर अधिकांश सदस्यों की सहमति भी मिल गई है। हालांकि चुनाव समिति के पास रायपुर मेयर के लिए महिला उम्मीदवारों का जो पैनल आया है, उसमें ओबीसी वर्ग की एक भी महिला नहीं है, अर्थात अगर ओबीसी पर सहमति बनी तो नया नाम चुनाव समिति इसे फाइनल कर सकती है।
कांग्रेस चयन समिति शनिवार को आधी रात तक उम्मीदवारों की ज्यादातर सूचियों में पैनल को सिंगल नाम में बदल देगी। सूत्रों के मुताबिक बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़ और जगदलपुर नगर निगम के वार्डों के लिए कुछ-कुछ को छोड़कर ज्यादातर नाम सिंगल किए जा चुके हैं। रायपुर में 50 से ज्यादा वार्डों के नाम सिंगल कर लिए गए हैं। तकरीबन 15 वार्डों में दो-दो नामों का पैनल है। केवल 5 वार्ड ही ऐसे हैं जिनके पैनल में तीन या अधिक नाम हैं, लेकिन सूत्रों के अनुसार आज आधी रात तक ये भी सिंगल कर लिए जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि चुनाव समिति में सभी 10 नगर निगमों के महापौर प्रत्याशी , पचास नगरपालिकाएं और डेढ़ सौ नगर पंचायतों के अध्यक्षों के पैनल पर भी चर्चा सहमति की ओर है और अधिकांश में उम्मीदवार सिंगल कर लिए गए हैं और जो थोड़े-बहुत नाम बचे हैं, चुनाव समिति की इसी बैठक में उन पर आधी रात तक फैसला हो जाएगा। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट रविवार को रायपुर आ रहे हैं और उसके बाद से रात तक राजीव भवन में रहेंगे। वे चुनाव समिति के नेताओं के साथ राजीव भवन में शाम को मीडिया को संबोधित कर सकते हैं। इसके बाद सिंगल नामों वाली सारी सूचियां एक-एक कर जारी की जाने लगेंगी। कांग्रेस भी इस तैयारी में भिड़ गई है कि 27 जनवरी की शाम तक 90 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएं, ताकि वे 28 तारीख को सीधे बी-फार्म के साथ नामांकन दाखिल कर लें।