सीएम ने खुद कहा- भाजपा सरकार में सब काम सांय-सांय, कांग्रेस को बाय-बाय
(नगरी में रविवार को भीड़भरी सभा को संबोधित किया सीएम विष्णुदेव साय ने)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांकेर में भीड़भरी जनसभा को संबोधित करते हुए जैसे ही कहा – भाजपा सरकार में सब काम सांय-सांय हो रहा है और कांग्रेस को लोग बाय-बाय कर रहे हैं… तो सभा में जमकर तालियां बजीं। बस्तर-कांकेर में धुआंधार प्रचार जारी रखते हुए सीएम ने रविवार को कांकेर लोकसभा क्षेत्र के नगरी में आमसभा ली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं, अपनी ही पार्टी को बाय-बाय कर रहे हैं। वहां सबकी चलाचली की बेला है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मटियामेट करने का समय आ गया है।
सीएम विष्णुदेव साय ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने पीएम मोदी की हर गारंटी को सांय-सांय पूरा किया है। यही नहीं, लोकसभा चुनाव के बाद भी मोदी की गारंटी के बचे हुए प्रमुख वादों को सांय-सांय पूरा करेंगे। छत्तीसगढ़ में भूमिहीन श्रमिकों को 10 हजार रूपये दिए जाएंगे। यही नहीं, भाजपा सरकार 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने के वादे पर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मोदी जो कहते हैं, उसे पूरा करते है। पीएम मोदी और उनकी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है। उनके मार्गदर्शन में भारत को सोने की चिड़िया और विश्वगुरु बनाने का काम चल रहा है, जिसे हमें सफल बनाना है।
भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बनाया
सीएम साय ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमले जारी रखते हुए कहा कि उन पर प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप है, जिसकी एफआईआर भी हुई है। ऐसे लोगों को लोकसभा चुनाव में भी सबक सिखाना है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ तथा घोटाले का गढ़ बना दिया। यहां तक कि कोयले में भी 25 रुपया प्रति टन के हिसाब से कमीशन लिया गया।