छत्तीसगढ़ः पांचवीं के 10 साल के बच्चे का सिर काटकर फेंका… नरबलि की आशंका
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बलंगी इलाके में तोरफा गांव से बाहर नदी किनारे झाड़ियों में 10 साल के बच्चे की सिरकटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। बच्चा पांचवीं का छात्र था। 2 अक्टूबर को वह घर के सामने आखिरी बार खेलता देखा गया, फिर लापता हो गया। परिजन ने ढूंढने के बाद रात में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। बच्चे की तलाश की कोशिश चल ही रही थी कि पांचवें दिन गांव के बाहर नदी किनारे झाड़ियों में उसका शव मिल गया, जिसका सर और धड़ अलग हैं। मौके पर गांववालों की भीड़ लगी है और वे नरबलि की आशंका जाहिर कर रहे हैं। एएसपी शैलेंद्र पांडेय का कहना है कि हर एंगल से जांच की जाएगी। कुछ लोगों को संदिग्ध मानते हुए पूछताछ के लिए लाया जा रहा है। जहां तक नरबलि की चर्चा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा अन्य जांच के पहले कुछ नहीं कहा जा सकता।
जिस बच्चे का सिर कटा शव मिला, उसका नाम बृजेश बताया गया है। वह पांचवीं का छात्र था। परिजन ने पुलिस को बताया कि वह घर के आसपास ही रहता था। 2 अक्टूबर को भी वह दोपहर तक घर के पास खेल रहा था। उसके बाद कुछ घंटे तक नजर नहीं आया तो माता-पिता समेत गांववालों ने मिलकर उसे ढूंढा। बच्चा कहीं नहीं मिला, तब पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बच्चे की गुमशुदगी को लेकर कुछ लोगों से पूछताछ की, तलाश करने का प्रयास किया पर वह नहीं मिला। पांच दिन बाद अचानक बदबू उठने पर गांव के ही लोगों ने नदी किनारे झाड़ी में देखा तो बच्चे का शव नजर आ गया, जिसका सर कटा हुआ था। जहां शव मिला, वजह जगह बच्चे के घर से महज आधा किमी दूर मोरन नदी के किनारे है। नरबलि की आशंका से गांव सनसनी फैल गई। खबर मिलने पर पुलिस फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वाड को लेकर पहुंची। फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। शव पीएम एक लिए भेजा गया है। डाग से कुछ संकेत मिले हैं। एएसपी ने कहा कि संदिग्धों को राउंडअप कर पूछताछ की जाएगी और आरोपी पकड़ लिए जाएंगे। बता दें कि प्रदेेश में पिछले कुछ दिनों से जादू-टोने के कई हिंसक और खतरनाक मामले सामने आए हैं। आपको याद होगा कि पिछले महीने बलौदाबाजार में जादू-टोने के शक में एक परिवार के चार लोगों को मार डाला गया था। इसके अलावा इक्का-दुक्का वारदातों की सूचना लगातार आ रही है।