मंत्रालय में उच्चस्तर पर आईएएस के प्रभार बदले, अंकित आनंद और रजत कुमार समेत 11 अफसरों को नई जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने गुड गवर्नेंस को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए मंगलवार को 11 आईएएस अफसरों के प्रभार बदल दिए हैं। एसीएस रैंक तक के अफसरों को नए प्रभार सौंपे गए हैं। एसीएस रिचा मिश्रा को वन के साथ अब खाद्य विभाग के अपर मुख्य सचिव का प्रभार भी सौंपा गया है। इसी तरह, हाल में प्रतिनियुक्ति से लौटे आईएएस रजत कुमार को वाणिज्य एवं उद्योग विभाग का सचिव बनाया गया है। आईएएस अंकित आनंद पर भरोसा जताते हुए सरकार ने आवास पर्यावरण सचिव तथा पर्यावरण संरक्षण मंडल के अध्यक्ष का प्रभार भी सौंप दिया है। इसी तरह, आईएएस भीम सिंह को ग्रामीण विकास अभिकरण का सीईओ बनाया गया है। आईएएस राजेश राणा सीईओ क्रेडा का प्रभार देखेंगे। आईएएस सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे अब संचालक-जल जीवन मिशन होंगे। आईएएस जितेंद्र शुक्ला को डायरेक्टर-फूड का प्रभार सौंपा गया है। आईएएस प्रभात मलिक अब संचालक-उद्योग की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी तरह, आईएफएस विश्वेश कुमार अब केवल औद्योगिक विकास निगम के एमडी रहेंगे।
आईएएस के प्रभार में फेरबदल इस तरह