आज की खबर
रिंगरोड फायरिंग का दूसरा शूटर हरियाणा से गिरफ्तार… वारदात के समय बाइक चला रहा था… 50 हजार में चला देता है गोली
रायपुर में रिंगरोड पर तेलीबांधा के पास पीआरए कंस्ट्रक्शन के दफ्तर पर फायरिंग के मामले में दूसरे शूटर प्रवीण सिंह उर्फ पिन्नू को रायपुर क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के सिरसा में दबोच लिया। वारदात के दौरान पिन्नू भी लोडेड पिस्टल रखे हुए था, लेकिन बाइक चला रहा था। उसने पूछताछ में बताया कि किसी गैंग का हिस्सा नहीं है, बल्कि एक बार फायर करने के लिए 50 हजार रुपए के रेट पर अवेलेबल है और बड़े गिरोह काम देते रहते हैं। रायपुर पुलिस पिछले दो महीने पीछे लगी थी, इसलिए पिन्नू भागा-भागा फिर रहा था। उसे सिरसा के एक घर से गिरफ्तार किया गया जो रामसिंह नाम के व्यक्ति का था। पिन्नू के साथ रायपुर में सागर नाम के जिस शूटर ने फायरिंग की थी, रामसिंह उसका रिश्तेदार है। पुलिस उसे भी पनाह देने के आरोप में ट्रांजिट रिमांड पर उठाकर रायपुर ले आई है। इसे मिलाकर रायपुर फायरिंग केस में दर्जनभर से ज्यादा गैंगस्टर या सहयोगी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वारदात में जिसने बाइक चलाई और जिसने गोली चलाई, दोनों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रायपुर में 13 जुलाई को सुबह रिंग रोड पर उद्योग भवन के पास हुई फायरिंग से राजधानी ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में खलबली मच गई थी, क्योंकि गैंगबाजी जैसी वारदातें यहां अमूमन होती नहीं है। पुलिस के यह बड़ी चुनौती बन गई थी। इस वजह से लगभग पूरी क्राइम ब्रांच और तेलीबांधा थाने के अधिकांश स्टाफ को झोंक दिया गया था। वारदात के हफ्तेभर बाद झारखंड समेत कई राज्यों से गिरफ्तारियां हुई थीं, लेकिन शूटर और बाइक राइडर, दोनों पकड़ से बाहर थे। शूटर सागर को पंजाब से तकरीबन 10 दिन पहले पकड़ा गया था। बाइक चलाने वाला पिन्नू भी आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया।
अमन-लारेंस गैंग इन्हें उठाते हैं कांट्रैक्ट पर
इस मामले में एक और बात यह सामने आई है कि जितने लोग गिरफ्तार हुए, उनमें से अधिकांश किसी बड़े गैंग का हिस्सा नहीं, बल्कि फ्री-लांस शूटर हैं। इनके रेट अलग-अलग हैं। पता चला कि पिन्नू तो 50 हजार रुपए में कहीं भी हवाई फायर का ठेका ले लेता है। गिरफ्तारी के समय भी उसके पास से दो गोलियां जब्त हुईं, जो उसने जेब में रखी थीं। लेकिन पिस्टर नहीं मिली।
सिरसा की जेल में मिले थे सागर और पिन्नू
पुलिस ने बताया कि प्रवीण सिंह उर्फ पिन्नू ने पीआरए कंस्ट्रक्शन के दफ्तर पर सागर के साथ फायरिंग करना स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि सागर और पिन्नू की मुलाकात सिरसा जेल में हुई थी। इसी वजह से वह सागर के रिश्तेदार रामसिंह के यहां फरारी काट रहा था। मंगलवार को दोनों को सिरसा +से ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है।