आज की खबर

रायपुर में कल नामांकन रैली में ताकत दिखाएगी भाजपा… मेयर-पार्षद के सभी प्रत्याशी दाखिल करेंगे पर्चा, कल अंतिम दिन

भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी रायपुर में बड़ी नामांकन रैली के बहाने ताकत दिखाने की तैयारी शुरू कर दी है। रायपुर से भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे के साथ सभी 70 वार्डों के उम्मीदवार मंगलवार को दोपहर 12 बजे एकात्म परिसर से रैली के रूप में निकलेंगे। रैली कलेक्टोरेट जाएगी, जहां सभी नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिले की आखिरी तारीख 28 जनवरी, मंगलवार ही है तथा दोपहर 3 बजे तक नामांकन लिए जाएंगे। अफसरों के मुताबिक जो भी नामांकन दाखिले के लिए दोपहर 3 बजे से पहले तक पहुंच जाएंगे, देरी के बाद भी उनके नामांकन फार्म लिए जाएंगे।

राजधानी की नामांकन रैली में पार्टी के कई प्रमुख नेताओं के शामिल होने की संभावना है। इस रैली में सांसद बृजमोहन अग्रवाल तथा पूर्व मंत्री राजेश मूणत समेत राजधानी के सभी 4 भाजपा विधायक शामिल होंगे। रैली में संगठन के प्रमुख पदाधिकारी भी होंगे। रैली जीई रोड होती हुई कलेक्टोरेट परिसर तक जाएगी, लेकिन नामांकन दाखिले के लिए उम्मीदवार तथा प्रस्तावक-समर्थकों को मिलाकर निर्धारित संख्या में ही नेताओं को निर्वाचन अफसर के रूम में प्रवेश दिया जाएगा। मंगलवार को बड़ी संख्या में नामांकन दाखिल होने हैं तथा भाजपा के साथ-साथ अन्य दलों और उम्मीदवारों की रैलियों के साथ हजारों लोग पहुंचेंगे, इस हिसाब से कलेक्टोरेट परिसर में इंतजाम कर लिए गए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button