बड़ी खबर… कोंडागांव और बस्तर जिलों को नक्सलमु्क्त घोषित करेंगे गृहमंत्री अमित शाह… दोनों में नक्सलियों का आना-जाना भी लगभग खत्म

छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय की सरकार बनने के बाद शुरू हुए एंटी नक्सल आपरेशंस में फोर्स को मिली कामयाबी के बीच एक बड़ा डेवलपमेंट होने जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अगले दो दिन तक बस्तर और रायपुर के प्रवास पर रहेंगे। वे बस्तर के दो जिलों कोंडागांव और बस्तर (जगदलपुर) को नक्सलमुक्त घोषित कर सकते हैं। कोंडागांव में नक्सलियों का आना-जाना पिछले एक-डेढ़ साल से बंद है। नक्सली बस्तर जिले में कभी-कभार केरलापाल और कटेकल्याण इलाके से घुसते हैं, लेकिन फोर्स का दबाव इतना है कि रुकते नहीं बल्कि लौट जाते हैं। फोर्स मोटे तौर पर इन जिलों को नक्सलमुक्त मान चुकी है, अब केवल घोषणा ही बची है, जो गृहमंत्री शाह कर सकते हैं।
बस्तर में सात जिले हैं, जिनमें से चार यानी दक्षिण बस्तर के बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा तथा उत्तर बस्तर से नारायणपुर नक्सल प्रभावित हैं। अबूझमाड़ से लगा होने की वजह से कांकेर में भी नक्सलियों का मूवमेंट है। कोंडागांव जिला कांकेर से लगा है, लेकिन भौगोलिक संरचना ऐसी है कि नक्सलियों का मूवमेंट आसान नहीं है, इसलिए तकरीबन सालभर से पुलिस के खुफिया तंत्र से वहां नक्सलियों के आने-जाने की कोई सूचना नहीं मिली है। इसी जिले से लगे बस्तर (जगदलपुर) में भी यही स्थिति है, केवल दक्षिणी सीमा से लगे हुए कुछ हिस्से में नक्सली आते-जाते हैं लेकिन वहां इतनी फोर्स है कि नक्सली रुक भी नहीं पा रहे हैं। बस्तर आईजी पी. सुंदरराज भी इसकी पुष्टि कर चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह कल दिनभर बस्तर में रहेंगे। वे नक्सल कमांडर हिड़मा के पैतृक गांव में रात गुजार सकते हैं। वे बस्तर में कुछ धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में जाकर बैठकें भी ले सकते हैं। फोर्स गृहमंत्री शाह के किसी भी प्रवास की पूरी तैयारी में है।