आम चुनाव

कवर्धा में भूपेश का वार- भाजपा पूंजीपतियों का विकास करती है, गरीबों का नहीं

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम तथा राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के प्रचार के दौरान भाजपा पर ताबड़तोड़ हमले जारी हैं। कवर्था में शनिवार को रवेली, खैरबना खुर्द, राजनवागांव और भालुचुआ आदि में हुई सभा में भूपेश ने आरोप लगाया कि भाजपा संविधान बदलना चाहती है, इसलिए 400 से ज्यादा सीटों की बात कर रही है। यह चुनाव संविधान बचाने के लिए है और भाजपा को जीतने नहीं देना है।

खैरबना खुर्द में हुई सभा में भूपेश ने कहा कि हमने कभी भी छोटे-बड़े, जाति और धर्म का भेदभाव नहीं किया। अपनी सरकार के समय में हमने बिना किसी भेदभाव के हर किसी को योजनाओं का लाभ दिया। इसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी सिर्फ देश ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ में भी अपने चंद पूंजीपति मित्रों के लिए ही काम कर रही है। राजानवागांव की सभा में पूर्व सीएम भूपेश ने कहा कि प्रदेश में जब भाजपा सरकार थी, तब8 किसी किसी के पार चार-पांच राशनकार्ड रहते थे, लेकिन जरूरतमंदों के पास एक भी नहीं रहता था। कांग्रेस की सरकार आई, तब सभी 65 लाख परिवारों को राशनकार्ड उपलब्ध करवाया गया। भूपेश ने सभी सभाओं में कांग्रेस की गारंटियों का उल्लेख किया और कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने की दशा में गरीब महिला को साल में 1 लाख रुपए, 30 लाख सरकारी नौकरियां और श्रमिकों के पैसे बढ़ाने के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button