आज की खबर

छत्तीसगढ़ जीएसटी के 45 कारोबारियों पर छापे, 14 बोगस फर्मों का भंडाफोड़

महासमुंद में अफसर सस्पेंड, रायपुर में आधा दर्जन अफसरों को नोटिस भी

छत्तीसगढ़ के वाणिज्यिक कर विभाग ने पिछले तीन महीने में टैक्स चोरी के मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए प्रदेश के 45 व्यापारियों को घेरा और उनसे तकरीबन 32 करोड़ रुपए जमा करवाए गए हैं। यही नहीं, छापेमारी में विभाग ने प्रदेश में अलग-अलग जगह 14 बोगस फर्मों का भंडाफोड़ किया तथा ई-वे बिल की जांच में टैक्स और पेनल्टी के रूप में 8 करोड़ 61 लाख रुपए जमा करवाए हैं। विभाग ने सालभर का लेखाजोखा जारी करते हुए कहा कि राज्य के वाणिज्यिक कर विभाग ने पिछले वित्तीय वर्ष में 20 हजार 361 करोड़ रुपए का रिकार्डतोड़ टैक्स कलेक्शन किया है। यह पिछले वर्ष मिली जीएसटी से 22 प्रतिशत तो ज्यादा है ही, देशभर के औसत टैक्स कलेक्शन से कहीं अधिक है।

अधिकृत सूत्रों के मुताबिक स्टेट जीएसटी विभाग की प्रवर्तन शाखा ने जनवरी से मार्च तक अलग-अलग शिकायतों पर जमकर छापेमारी भी की, जिसमें बोगस फर्मों और कारोबारियों के फर्जी ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ। स्टेट जीएसटी विभाग टैक्स चोरी रोकने के लिए एडवांस आईटी टूल्स का उपयोग कर रहा है। हालांकि विभाग ने व्यापारियों की सुविधा के लिए भी कई जरूरी कदम उठाए हैं। इनमें ईज आफ डूइंग बिजनेस सेल का गठन महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसी कड़ी में जीएसटी विभाग की टोलफ्री हेल्पलाइन भी शुरू कर दी गई है। छत्तीसगढ़ के जीएसटी कमिश्नर खुद इसकी मानीटरिंग कर रहे हैं तथा व्यापारिक संगठनों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से सीधा संवाद किया जा रहा है।

गड़बड़ी के आरोपः महासमुंद जीएसटी अफसर कुर्रे को कमिश्नर ने किया सस्पेंड

एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत जीएसटी कमिश्नर ने महासमुंद के कर अधिकारी नंदकुमार कुर्रे को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल जीएसटी विभाग का ओड़िशा सीमा पर चेकपोस्ट है। यहां से चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करनेवाली वस्तुओं के परिवहन को रोकने तथा इसकी जांच में गड़बड़ी के आरोप कुर्रे पर लगे थे। विभागीय तौर पर इसकी जांच करवाई गई और प्रथमदृष्टया शिकायत सही पाई गई। इसलिए कमिश्नर ने कुर्रे को सस्पेंड कर रायपुर संभाग-1 में पोस्ट किया है। यही नहीं, रायपुर संभाग-2 के जीएसटी इंस्पेक्टर दीपा उधवानी और विमल खांडेकर को भी अलग शिकायतों पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। इसी तरह, रायपुर संभाग-2 के ज्वाइंटर कमिश्नर ने 5 अफसरों श्वेता चंद्राकर, असिस्टेंट कमिश्नरग प्रभाकर उपाध्याय, टैक्स अफसर राकेश अरोरा, प्रीति बघेल और सहायक ग्रेड-3 मुकेश कश्यप को भी कारण बताओ नोटिस थमा दिया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button