भूपेश रायबरेली में उतरे मैदान में, सभाओं में संविधान और आरक्षण पर फोकस
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम तथा कांग्रेस के स्टार प्रचारक भूपेश बघेल ने शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के रायबरेली के चुनावी रण में उतर गए। राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र रायबरेली में भूपेश को कांग्रेस ने सीनियर आब्जर्वर बनाया है। उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत अखोरी और खिलेपुरवा में ग्रामीणों के साथ संवाद कर की, जैसा वे राजनांदगांव में कर रहे थे। भूपेश ने गुरुवार को इन दोनों गांवों के अलावा उसरैना में भी सभा ली। वहां भी अच्छी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
पूर्व सीएम भूपेश ने अपने भाषणों में ग्रामीणों को यह बताने की कोशिश की कि अगर केंद्र में तीसरी बार भाजपा और पीएम मोदी की सरकार बनी तो संविधान में आमूलचूल बदलाव हो जाएगा तथा डा. भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान की मूल भावना को ही खत्म करने की तैयारी है। यह भी कहा कि सरकारी क्षेत्र को इस तरह बेचा जाएगा कि आरक्षण खुद ब खुद खत्म हो जाएगा। भूपेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि रायबरेली के लोगों को राहुल गांधी और गांधी परिवार पर पूरा विश्वास है। वे संकल्पित हैं कि इस बार राहुल को रायबरेली से जितवाकर संसद में भेजना है।