न्यूज रील…महादेव बुक पर 30 जगह छापे, जग्गी हत्याकांड में सरेंडर, 15 को एक टाइम पानी
आर्थिक अपराध अन्वेषण विंग (ईओडब्लू) ने गुरुवार को रायपुर, दुर्ग और रायगढ़ समेत आधा दर्जन शहरों के 30 ठिकानों पर छापेमारी की है। ईओडब्लू ने निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी की है। वर्मा को सटोरियों और कथित तौर पर सरकारी अमले की बीच की कड़ी माना गया है। ईडी ने यह एस्टेबलिश किया था कि पैसों के लेनदेन का प्वाइंट वर्मा और उसके साथी पुलिसवाले ही थे। उसके एक साथी कांस्टेबल अर्जुन सिंह यादव की भी काफी दिन से तलाश चल रही थी, जो बुधवार को पूरी हुई, जब उसे पचमढ़ी से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद ही ईओडब्लू ने बड़े पैमाने पर छापे मारी। सूत्रों के अनुसार जिन परिसरों को छापों में कवर किया गया, उनमें सर्वाधिक डेढ़ दर्जन दुर्ग के हैं। रायपुर में भी 7 जगह छापे मारे गए हैं, लेकिन फिलहाल ईओडब्लू ने यह नहीं बताया कि छापेमारी किन-किन लोगों पर हुई है। छापेमारी के बीच, ईओडब्लू ने एएसआई वर्मा, एमडी बुक के सतीश चंद्राकर तथा हवाला कारोबारी को गुरुवार को रिमांड खत्म होने के बाद अदालत में पेश किया। वहां से सभी न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिए गए हैं।
देवेंद्रनगर, बैरनबाजार, संजय नगर, ओसीएम चौक टंकियों से 15 को एक टाइम पानी
राजधानी रायपुर में देवेंद्रनगर की दोनों टंकियों, बैरनबाजार की दोनों टंकियों, संजय नगर टंकी और ओसीएम चौक (मेयर निवास) टंकियों से 15 मई को सुबह तो पानी सप्लाई होगा, लेकिन शाम को नहीं होगा। पानी की लाइनों में इंटरकनेक्शन की वजह से इन इलाकों में एक टाइम ही पानी दिया जाएगा, दूसरे टाइम नहीं मिलेगा। निगम अफसरों के मुताबिक 16 मई को सुबह और शाम पानी सप्लाई नियमित कर दी जाएगी।
बालोद में नीट के बच्चों का एक घंटा बर्बाद, विधायक समेत कांग्रेसी पहुंचे राजभवन
बालोद में नीट परीक्षा में बच्चों को सुरक्षा के तौर पर रखा गया सेट बांटना और तकरीबन एक घंटे बाद उसे लेकर दूसरा पर्चा बांटने और समय नहीं बढ़ाने का मामला तूल पकड़ रहा है। बालोद कलेक्टर ने इस मामले की जांच के लिए डिप्टी कलेक्टर को नियुक्त किया है, जो पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट देंगे। इस बीच, गुरुवार को बालोद की विधायक संगी3ता सिन्हा, कांग्रेस महामंत्री मलकीत गैंदू, वरिष्ठ नेता शैलेष नितिन त्रिवेदी और विकास तिवारी ने राजभवन जाकर राज्यपाल को बच्चों की परेशान से अवगत करवाया।
जग्गी हत्याकांड में तीन और आरोपियों ने किया सरेंडर, 10 को पड़ी थी उम्रकैद
करीब 22 साल पहले राजधानी में हुए रामअवतार जग्गी हत्याकांड में गुरुवार को तीन और आरोपियों ने सरेंडर कर दिया है। इनके नाम संजय कुशवाहा, नरसिंह शर्मा और अनिल उर्फ प्रमोद बताए गए हैं। तीनों दोपहर में अदालत पहुंच गए थे, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है, हाईकोर्ट ने जग्गी हत्याकांड में 31 अभियुक्तों की सजा को बरकरार रखा है। इसलिए जमानत पर छूटे और रिहा हुए सभी सरेंडर कर रहे हैं।