देश-विदेश

शाह, गडकरी, राजनाथ, सीतारमण, जयशंकर के मंत्रालय रिपीटः छत्तीसगढ़ के तोखन आवास राज्यमंत्री

भाजपा अध्यक्ष नड्डा बने स्वास्थ्य मंत्री, शिवराज चौहान को कृषि-ग्रामीण विकास

मोदी 3.0 मंत्रिमंडल के रविवार को शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को सोमवार को विभाग आवंटित कर दिए गए हैं। जारी अधिसूचना के मुताबिक अमित शाह का गृह मंत्रालय, नितिन गडकरी का सड़क-हाईवे, राजनाथ सिंह का रक्षा मंत्रालय, निर्मला सीतारमण का वित्त मंत्रालय और एस जयशंकर का विदेश मंत्रालय बरकरार रखा गया है। भाजपा अध्यक्ष रहे जगतप्रकाश नड्डा को स्वास्थ्य तथा खाद मंत्री और शिवराज सिंह चौहान को कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय देकर उनकी महत्ता दिखाई गई है। छत्तीसगढ़ से केंद्रीय मंत्रिमंडल में लिए गए तोखन साहू आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री होंगे।

मोदी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के रूप में 30 नेताओं को मंत्रालय आवंटित कर दिए गए हैं। इनमें मनोहरलाल खट्टर को ऊर्जा के आवास एवं शहरी विकास, एचडी कुमारस्वामी को इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्रालय, पीयूष गोयल को वाणिज्य एवं उद्योग, धमेंद्र प्रधान को शिक्षा, जीतनराम मंझी को लघु एवं मध्यम उपक्रम, ललन सिंह को पंचायती राज, सर्वानंद सोनोवाल को तटीय-जहाजरानी, विरेंद्र कुमार को सामाजिक न्याय, के राममोहन नायडू को नागरिक उड्डयन, प्रहलाद जोशी को खाद्य एवं उपभोक्ता मामले्, जुएल उरांव को ट्राइबल, गिरिराज सिंह को कपड़ा, अश्विनी वैष्णव को रेल एवं सूचना-प्रसारण, ज्योतिरादित्य सिंधिया को दूरसंचार, भूपेंद्र यादव को पर्यावरण एवं वन, गजेंद्र सिंह शेखावत को संस्कृति-पर्यटन, अन्नपूर्णा देवी को मातृत्व शिशु कल्याण, किरण रीजिजू को संसदीय कार्य-अल्पसंख्यक मामले, हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम-गैस, मनसुख मंडाविया को श्रम-रोजगार-युवा-खेल, जी किशन रेड्डी को कोयला और खान, चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण तथा सीआर पाटिल को जलशक्ति विभाग दिया गया है। राव इंद्रजीत सिंह, डा. जितेंद्र सिंह, अर्जुनराम मेघवाल, जाधव प्रतापराव गणपतराव और जयंत चौधरी को स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री के रूप में विभाग आवंटित किए गए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button