आज की खबर

अभनपुर के बाद अब रायगढ़ में नेशनल हाइवे के भूअर्जन में बड़ा… मंत्री पेश नहीं कर पाए सही आंकड़ा, अब करवाएंगे इसकी जांच

अभनपुर में भारतमाला सड़क के मुआवजा स्कैम के बाद अब रायगढ़ में एनएच के भूअर्जन और मुआवजे में बड़ा घपला सामने आ रहा है। यह मामला पुराना है, लेकिन सरकार के पास सही आंकड़ा ही नहीं है कि कितना भूअर्जन हुआ और कितना मुआवजा दिया गया। विधानसभा में उमेश पटेल के जवाब में मंत्री टंकराम वर्मा ने जैसे ही बताया कि जिले में 141.23 हेक्टेयर निजी भूमि का अधिग्रहण किया गया है, उमेश ने खुलासा कर दिया कि पिछली बार सरकार की ओर से 820 हेक्टेयर का आंकड़ा दिया गया था। इतने बड़े अंतर को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने गंभीर आपत्ति जताई और इस गोलमाल की जांच के निर्देश देने का आग्रह आसंदी से किया। स्पीकर डॉ रमन सिंह ने कहा कि लिखित शिकायत  शिकायत की जाती है तो उचित निराकरण किया जाएगा। इस दौरान उमेश पटेल ने मुआवजा वितरण में 2 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप भी लगाया। मंत्री ने जांच करवाने की बात कही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button