हम बिजली देते हैं, बिजली जैसे तेज खिलाड़ी भी… चेयरमैन रोहित यादव ने हाकी ओलंपियन दानिश तथा खिलाड़ी कर्मियों का किया सम्मान
राष्ट्रीय वन खेलों के बाद छत्तीसगढ़ बिजली कंपनी ने भी राजधानी रायपुर में विद्युत लान टेनिंस की राष्ट्रीय प्रतियोगिता करवाई, जिसमें देशभर की पावर कंपनीज में काम करनेवाले खिलाड़ी अफसर-कर्मचारी शामिल हुए। इस स्पर्धा में केरल की टीम विजेता, उत्तरप्रदेश उपविजेता तथा छत्तीसगढ़ की टीम तीसरे नंबर पर रही। खास बात यह रही कि इन खेलों में उत्तरप्रदेश की टीम लेकर दानिश मुजतबा भी पहुंचे, जो ओलंपिक खेलने वाली भारतीय हाकी टीम के सदस्य थे। स्टेट पावर कंपनीज के चेयरमैन डा. रोहित यादव ने दानिश समेत सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया और विजेताओं को पुरस्कार दिए। अपने संबोधन में जब उन्होंने कहा कि हम देश को बिजली तो देते ही हैं, बिजली जैसे तेज खिलाड़ी भी दे रहे हैं, तब पूरा समारोहस्थल तालियों से गूंज उठा।
उत्तरप्रदेश पावर कंपनी में कार्यरत दानिश मुजतबा को सम्मानित करते हुए चेयरमेन आईएएस डॉ. रोहित यादव ने कहा कि मैं भी बचपन में लॉन टेनिस का अभ्यास करता था। उन्होंने कहा कि दानिश को देखकर मुझे भी अपना बचपन याद आ गया है। यूपी बिजली कंपनी में खेल अफसर के रूप में पदस्थ दानिश यहां अपने राज्य की टीम के मैनेजर के रूप में आए थे। उनके इस स्पर्धा में शामिल होने के सम्मान में अखिल भारतीय विद्युत खेल नियंत्रण मंडल ने विशेष रूप से स्मृति चिन्ह भेजा था। छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनीज ने भी दानिश मुजतबा को भी प्रतीक चिन्ह भेंट किया। वे दो बार ओलंपिक खेलों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
नौकरी में खेल छूट जाता है, पर आपने जारी रखा
समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में डा. यादव ने अपने संबोधन में कहा कि नौकरी में आने के बाद सामान्यतः खेलना छूट जाता है, लेकिन आपने अपने बचपन के सपने को अभी भी जीवंत रखा है, यह सराहनीय है। खेल से जहां एक तरफ शरीर स्वस्थ रहता है वहीं दूसरी ओर यह काम-काज के तनाव को भी दूर करता है। इस अवसर पर पॉवर जनरेशन कंपनी के एमडी एसके कटियार, ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी राजेश कुमार शुक्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। केंद्रीय क्रीडा एवं कला परिषद के महासचिव एमएस चौहान ने स्वागत भाषण दिया।