राजधानी में 100 सिटी ई-बसें चलाने को सीएम साय से मंजूरी… आमानाका डिपो-चार्जिंग स्टेशन बनेगा 28 करोड़ से… बसें जल्द नजर आएंगी शहर में
राजधानी में पीएम ई-बस योजना के तहत 100 बैटरी बसें चलाने के प्रस्ताव को सीएम विष्णुदेव साय ने मंजूरी दे दी है। शासन ने प्रशासकीय मंजूरी के साथ-साथ शहर में ई-बसें चलाने के लिए टेंडर जारी करने के निर्देश भी दिए हैं। फिलहाल इन बसों के लिए आमानाका डिपो में चार्जिंग स्टेशन लगाया जाने वाला है। सारी बसें वहीं से चार्ज होकर निकलेंगी और राजधानी एरिया में चलेंगी। रायपुर अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी को बस डिपो के सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी टेंडर बुलाने के लिए कह दिया गया है। डिपो तथा पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए केंद्र-राज्य को मिलाकर 27.90 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। कलेक्टर डा. गौरव कुमार सिंह और निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने तैयारी शुरू कर दी है। अब माना जा रहा है कि तीन-चार महीने में राजधानी में फ्यूल की जगह सिटी बसों के रूप में ई-बसें ही नजर आएंगी।
रायपुर में पीएम ई-बसों की क्रियान्वयन एजेंसी रायपुर अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी को बस डिपो बनाने के लिए 8 करोड 60 लाख के केंद्रांश तथा 5 करोड 73 लाख रुपए का राज्यांश दिया जाएगा। इसी तरहस बीटीएम पावर इंफ्रास्ट्रक्चर हेतु केन्द्रांश 12 करोड 90 लाख रुपए होगा। इस तरह 27 करोड 23 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति एवं निविदा आमंत्रण की अनुमति दी गई है। निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने बताया कि राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा) से इसके आदेश जारी हुए हैं। आमानाका डिपो में इलेक्ट्रीकल कार्य शुरू कर दिया गया है। बता दें कि अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी के पदेन अध्यक्ष रायपुर कलेक्टर तथा पदेन सचिव निगम कमिश्नर हैं। कलेक्टर ने सोसायटी को तुरंत टेंडर बुलाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देेश में साफ है कि मंजूर किए गए 27.90 करोड़ रुपए का इस्तेमाल केवल बस डिपो तथा बीटीएम पावर का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के लिए ही होगा।