आज की खबर

स्वेटर-जैकेट निकाल लीजिए… अंबिकापुर में ठंड 10 डिग्री, जशपुर में और कम… बिलासपुर कंपकंपाया, अब रायपुर का नंबर

राजधानी रायपुर आधे नवंबर तक गर्म रही, दिन में पसीना निकला, रात में भी राहत नहीं मिली, हर व्यक्ति सवाल करता रहा कि ये कैसा मौसम है… ग्लोबल वार्मिंग वगैरह-वगैरह। इन चर्चाओं को विराम लगाइये, क्योंकि ठंड आ रही है। हिमालय और कश्मीर में कई जगह पारा माइनस में आ गया है। खबर से साथ दी गई तस्वीर गुलमर्ग की है, जहां सोमवार को पारा -0.5 डिग्री था। उस तरफ से आने वाले बेहद ठंडी हवा ने उत्तरी छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा पर असर शुरू कर दिया है। अंबिकापुर में तापमान 10 डिग्री हो गया है। खबरें आई हैं कि जशपुर-बलरामपुर में तापमान इससे भी कम है। वहां ठंड शबाब पर आ रही है। ठंडी हवा धीरे-धीरे बिलासपुर तक पहुंच गई है। वहां तापमान 15-16 डिग्री है और ठंड शुरू हो गई है। ठंड का कारवां धीरे-धीरे रायपुर की तरफ बढ़ रहा है। आउटर में पिछली दो रातें काफी ठंडी रही हैं, तापमान 20 डिग्री से नीचे है और रोज गिर रहा है। लिहाजा, हाफ आस्तीन वाली शर्ट-टी शर्ट पहनने का मौसम अब नहीं रहा है। दिन में फुल शर्टें ठीक हैं, रात के लिए स्वेटर जैकेट निकाल लीजिए। जानकार कहते हैं कि अगर स्वेटर-जैकेट निकाल रहे हैं तो पहनने से पहले एक बार ड्राई वाश जरूर करवा लें।

छत्तीसगढ़ में ठंड उत्तर यानी हिमालय और नार्थ इंडिया से आने वाली हवा के कारण पड़ती है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक वही ठंडी हवा उत्तर से दाखिल हो चुकी है। इसीलिए सरगुजा और लगा हुआ बिलासपुर संभाग का वनक्षेत्र काफी ठंडा हो चुका है। ठंडी हवा अब बिलासपुर के मैदानी इलाकों पर असर दिखा रही है और वहां से धीरे-धीरे रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव की तरफ बढ़ रही है। इसीलिए इन तीनों ही शहरों तथा मैदानों में रात का तापमान तेजी से गिर रहा है। संभावना जताई जा रही है कि रायपुर का तापमान अगले पांच दिन में 4 से 5 डिग्री तक गिर सकता है, यानी 15 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा। रायपुर वालों के लिए यह अच्छी ठंड की स्थिति है। हालांकि चार-पांच दिन बाद रात में हल्के बादलों से पारा कुछ चढ़ेगा। लेकिन जैसे ही नमी कम होगी, तापमान में और तेजी से गिरावट आ जाएगी। इस तरह, उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में ठंड का दौर शुरू हो गया है। एक-दो दिन में बस्तर संभाग के जंगल भी ठंडे होने लगेंगे। इससे वहां भी तापमान गिरेगा। चूंकि बस्तर का मौसम कुछ अलग है, नमी ज्यादा रहती है, इसलिए वहां कोहरा बढ़ने लगेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button