आज की खबर

अबूझमाड़ में मारे गए माओवादियों में खूंखार महिला कमांडर… 10 नंबर कंपनी के पांच बड़े नक्सली ढेर

नारायणपुर-कांकेर बार्डर पर अबूझमाड़ में दो दिन पहले फोर्स ने मुठभेड़ में जिन पांच नक्सलियों को मार गिराया, उनमें खूंखार ईनामी महिला कमांडर वनोचा भी थी। पुलिस के मुताबिक वह 17 साल की उम्र में बीजापुर के भैरमगढ़ से माओवादियों से जुड़ी। दो दिन पहले मारी गई, तब उसकी उम्र लगभग 41 वर्ष थी और नक्सली संगठन में उसका पद डीवीसीएम कमांडर का था। वह कई बड़ी नक्सल वारदातों में आरोपी भी थी। उसके शव के साथ पुलिस को उसकी इंसास रायफल भी मिल गई।

सभी नक्सलियों पर कुल 40 लाख रुपए का ईनाम

बहरहाल, फोर्स ने मुठभेड़ में मारे गए सभी पांच नक्सलियों की पहचान कर ली है। सभी नक्सलियों की 10 नंबर कंपनी के प्रमुख सदस्य थे। वनोचा के साथ एक और महिला नक्सली पुनीता भी मारी गई, जिस पर 8 लाख रुपए का ईनाम था। जिन पांच नक्सलियों को फोर्स ने मुठभेड़ ने ढेर किया, सब पर कुल मिलाकर 40 लाख रुपए का ईनाम था। बता दें कि दो दिन पहले अबूझमाड़ में एक जगह नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर कांकेर से डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ जवानों की टीम भेजी गई थी। जंगल में रुक-रुककर घंटों चली मुठभेड़ में पांचों नक्सली मारे गए थे। दो जवानों को भी गोली लगी थी, जिन्हें इलाज के लिए रायपुर  भेजा या और हालत खतरे से बाहर है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button