Raid: सीबीआई का कोरबा में इंटक जिलाध्यक्ष तथा दीपका में कारोबारी पर छापा… मुआवजे में बड़े फ्राड का शक
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को बड़ी सुबह कोरबा के इंटक जिलाध्यक्ष व कारोबारी श्यामू (खुशाल) जायसवाल और दीपका के कटघोरा रोड पर कारोबारी राजेश जायसवाल के निवास पर छापे मारे हैं। दोनों के घरों और दफ्तर के बाहर सुरक्षाबलों ने घेरा डाला हुआ है, भीतर जांच चल रही है। सीबीआई ने इन छापों को लेकर अधिकृत बयान जारी नहीं किया है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के खदान क्षेत्र में मुआवजा वितरण में गड़बड़ी की आशंका पर की गई है। मुआवजा बांटने में गड़बड़ी की शिकायतें काफी दिन से थी, इसलिए छापेमारी को इससे जोड़ा जा रहा है।
कोरबा में काफी दिन से इस तरह की शिकायतें तकरीबन सभी सरकारी एजेंसियों को मिल रही हैं कि खदान क्षेत्र का मुआवजा बांटने में कई तरह की गड़बड़ियां हुई हैं। प्रभावित परिवारों को सही मुआवजा नहीं मिलने तथा कुछ अपात्र लोगों को भारी लाभ पहुंचाने की शिकायतें हैं। यह गड़बड़ी करोड़ों में बताई गई है। सीबीआई ने छापेमारी में जिन लोगों को निशाना बनाया, इस वजह से भी मुआवजा वितरण का मामला एकदम से गर्म हुआ है। पहले चर्चा थी कि सीबीआई ने कोल स्कैम की जांच में छापा मारा, पर दोपहर तक तस्वीर साफ होने लगी है। इस मामले में स्थानीय सरकारी एजेंसियों ने कुछ भी बता पाने में असमर्थता जता दी है। सीबीआई की ओर से अधिकृत सोशल मीडिया पोस्ट का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि छापे से व्यापार जगत में खलबली है, क्योंकि दोनों कारोबारियों के अच्छे व्यावसायिक कनेक्शन हैं।