The Stambh Breaking: सीएम साय का बस्तर से लोहा निकाल रहे एनएमडीसी पर वार… मिलकर काम करो और सुधारो रवैया
बस्तर विकास प्राधिकरण की चित्रकोट में सोमवार को सुबह 11 बजे शुरू हुई बैठक से बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों के अनुसार सीएम विष्णुदेव साय ने बस्तर से खनिज निकालने वाली कंपनी नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एनएमडीसी) पर बड़ा हमला बोला है। एनएमडीसी अफसरों के बर्ताव की शिकायत अक्सर बस्तर के जनप्रतिनिधि करते हैं, लेकिन खुलकर बोल नहीं पाते। इसलिए एनएमडीसी पर सीएम साय के हमले को बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है। बताते हैं कि सीएम साय ने एनएमडीसी प्रबंधन के रवैये पर नाराजगी जाहिर की है। मामला कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) का है और बस्तर में अलग-अलग जिलों के विकास में एनएमडीसी का सीएसआर मद में बड़ा कंट्रीब्यूशन है। सूत्रों के अनुसार सीएम साय ने एनएमडीसी प्रबंधन को बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में निर्देश दिए हैं कि वे बस्तर के स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के साथ मिलकर बात करें तथा समस्याओं का समाधान किया जाए।
बता दें कि सीएम साय की अध्यक्षता में बस्तर विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई और अभी तक चल रही है। इस बैठक के जरिए सरकार विकास पर जोर देने वाली है, ऐसा पता चला है। सूत्रों के मुताबिक बैठक में बस्तर में शांति और सुरक्षा के साथ-साथ नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए महत्वपूर्ण विकास कार्यों पर मंथन चल रहा है। बस्तर विकास प्राधिकरण ने पूर्व में जो कार्य मंजूर किए थे, उनकी क्या प्रगति है और काम की रफ्तार कैसे ही, अभी सीएम साय इसकी समीक्षा कर रहे हैं।