आज की खबर

निषाद समाज से बने 10 सब इंस्पेक्टर, सीएम साय ने किया सबका सम्मान… आदर्श विवाह समारोह में हुए शामिल

वीआईपी रोड के फुंडहर में छत्तीसगढ़ निषाद समाज के 23वें राज्यस्तरीय युवक-युवती और विधवा-विधुर परिचय सम्मेलन में रविवार को शामिल हुए सीएम विष्णुदेव साय ने समाज से चयनित हुए 10 सब इंस्पेक्टर युवाओं को सम्मानित किया है। उन्होंने समाज प्रमुखों से अपील की कि सामाजिक उन्नति के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है, इसलिए युवाओं समेत पूरे समाज को शिक्षा से जोड़ा जाए। उन्होंने समाज के आदर्श विवाह कार्यक्रम में शामिल विवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए समाज के इस कार्य की भी सराहना की है।

समारोह में शामिल निषाद समाज के लोगों को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि सामाजिक एकता बहुत जरूरी है। समाज मे सभी बराबर होते हैं, कोई छोटा-बड़ा नहीं होता। संगठित समाज से सिर्फ समाज को ही नहीं बल्कि देश-प्रदेश भी मजबूत होता है।सीएम ने कहा कि आप सभी गुहा निषादराज के वंशज हैं, जिन्होंने श्रीराम की नौका पार कराई थी। हमारी सरकार श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन कराए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से अयोध्या दर्शन करने का आग्रह किया। सीएम साय ने समाज को घोघरा नवापारा में सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रूपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर विधायक कुंवर सिंह निषाद, छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष  नेहरू निषाद एमआर निषाद और सुरेश धींवर समेत समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button