आज की खबर

राजधानी के अफसरों… पेड़ों के लिए सांस लेने की जगह तो छोड़ दो… जड़ों पर लगे पेवर, तनों से हटाओ विज्ञापन

राजधानी रायपुर में आक्सीजोन हो, मरीन ड्राइव हो या गौरव पथ समेत चौड़ी सड़कों के फुटपाथ, सब तक प्रशासन और नगर निगम ने एक काम मिल-जुलकर किया है। वह है लगे-लगाए पेड़ों पर पेवर-ब्लाक इस तरह लगाए हैं कि सिर्फ तने नजर आ रहे हैं, जड़ तक पानी की एक बूंद नहीं जा सकती। इसी तरह, मुख्य मार्गों के लगभग सभी पेड़ के तने मुफ्त का विज्ञापन बोर्ड बने हुए हैं। रायपुर में बर्धडे के विज्ञापनों का क्रेज इस तरह बढ़ा हुआ है कि हर कोने में पांच-दस लोगों के बर्थडे के होर्डिंग लाइन से लगे नजर आ सकते हैं। अब शासन ने पेड़ों को दबोच देने वाले पेवर ब्लाक और तनों पर लगे विज्ञापनों को लेकर नाराजगी जताई है। रायपुर प्रशासन और नगर निगम समेत तमाम एजेंसियों को नगरीय प्रशासन ने विभाग ने निर्देश दिए हैं कि पेड़ की जड़ के एक मीटर दायरे की जगह खुली छोड़ी जाए ताकि कच्ची होने से भीतर पानी वगैरह जा सके। यही नहीं, तनों से तुरंत विज्ञापन हटाने तथा जरूरत पड़ने पर ऐसे विज्ञापन लगाने वालों के खिलाफ जरूरत पड़ने पर कार्रवाई के लिए भी कहा गया है।

हालांकि पहले भी ऐसे निर्देश आ चुके हैं…

द स्तंभ ने इस बारे में कुछ अफसरों से बात की, तो उनका कहना था कि इस तरह के निर्देश आते रहते हैं, पहले भी आ चुके हैं। हालांकि उनका आशय यह बिलकुल नहीं था कि निर्देश कुछ भी आए, एक बार पेवर लग गए तो हम उन्हें नहीं हटाने वाले। अगर पहले आदेश आए थे, तब उस पर अमल क्यों नहीं किया, इसका सीधा सा जवाब यही है कि सीमित अमला है, कहां-कहां लगाया जाए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button