आज की खबर

चित्रकोट वाटरफाल से विकास की धारा… बस्तर विकास प्राधिकरण की कल यहीं बैठक… सीएम साय तथा मंत्री-सांसद रहेंगे

माओवादियों से निर्णायक लड़ाई के साथ-साथ चौतरफा विकास की राह तक रहे बस्तर की उम्मीद की किरण सोमवार को चित्रकोट वाटरफाल से फूट सकती है। सरकार ने बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक 18 नवंबर को चित्रकोट वाटरफाल के सामने ही रखी है। इस बैठक की अध्यक्षता सीएम विष्णुदेव साय करेंगे तथा बैठक में बस्तर के अधिकांश मंत्री-सांसद तथा अधिकांश विधायक शामिल होंगे। माना जा रहा है कि बस्तर विकास प्राधिकरण की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को अंतिम रूप दिया जा सकता है।

बैठक को ध्यान में रखते हुए चित्रकोट वाटरफाल को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है। सोमवार को वैसे भी यहां पर्यटकों की संख्या ज्यादा नहीं रहती, इसलिए यह दिन चुना गया। बैठक सुबह 11 बजे शुरू होकर देर तक चलेगी। इस बैठक से बस्तर को उम्मीदें इसलिए हैं, क्योंकि सरकार बस्तर में विकास के साथ-साथ माओवाद के सफाए पर काम कर रही है। माओवादियों के खिलाफ लड़ाई में पिछले छह माह में फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है। सरकार बस्तर में नियद नेल्लानार तथा अन्य स्थानीय योजनाओं के जरिए वहां के निवासियों को राहत देने के प्रयास में है। इसके अलावा बस्तर के लोगों को बड़ी योजनाओं का इंतजार है, ताकि भीतरी गांवों में रहनेवालों को कम से कम बेहतर बुनियादी सुविधाएं जैसे पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली मिल सकें। इसके अलावा, बस्तर के अधिकांश जिलों में इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर है, जिस पर काफी काम करने की जरूरत बताई जा रही है। बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक का एजेंडा अभी सामने नहीं आया,लेकिन माना जा रहा है कि इंफ्रास्ट्रक्चरग तथा बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी तकरीबन एक हजार करोड़ रुपए की योजनाओं को विकास प्राधिकरण में फाइनल किया जा सकता है। हाल में हुई सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक में सरगुजा क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाएं फाइनल की गई थीं। आदिवासी बहुल बस्तर के लिए भी सीएम साय के नेतृत्व में प्राधिकरण कुछ बड़ी योजनाओं पर मुहर लगा सकता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button