आज की खबर

ईडी ने चर्चित पालिटिकल तांत्रिक पर महादेव एप मनीलांड्रिंग में FIR की… पुलिस पहले से ढूंढ रही फ्राड में

छत्तीसगढ़ में 2018 से 2023 तक बड़े ज्योतिषी, तांत्रिक और नेताओं के लिए कथित तौर पर तंत्र-मंत्र करवाने वाले केके श्रीवास्तव (श्रीवास्तव ज्योतिषी) को अब ईडी ने 50 करोड़ रुपए की मनीलांड्रिंग और हवाला और महादेव एप धोखाधड़ी में घेरा है। श्रीवास्तव को दिल्ली की एक फर्म की शिकायत के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस 15 करोड़ रुपए की चारसौबीसी में ढूंढ रही है, लेकिन वह फरार है। अब ईडी में दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि श्रीवास्तव के महादेव एप, मनीलांड्रिंग और हवाला नेटवर्क से जुड़े होने के प्रमाण मिले हैं। केस इस आधार पर दर्ज किया गया है कि श्रीवास्तव ने रावत एसोसिएट से फंड लेकर एरोजेट इंटरप्राइज को भेजा था, जो महादेव बैटिंग एप से संबंधित कोलकाता के मजेस्टिक कामर्शियल से जुड़ी हुई फर्म है। इस मामले में ईडी ने श्रीवास्तव की तलाश तो शुरू की ही है, महादेव एप के रायपुर जेल में बंद आरोपियों से भी उसके लेनदेन के बारे में पूछताछ होगी।

पुलिस को शक… 300 करोड़ कैश कहीं छिपा है

बता दें कि श्रीवास्तव और उसके बेटे पर दिल्ली की एक फर्म को सरकार से 500 करोड़ रुपए का ठेका दिलवाने के एवज में 15 करोड़ रुपए की वसूली करने के मामले में पुलिस में चारसौबीसी की एफआईआर है। इस एफआईआर के बाद जांच में जुटी पुलिस को कई चौंकाने वाले सबूत मिले हैं। तेलीबांधा पुलिस के मुताबिक श्रीवास्तव और उससे जुड़े बैंक खातों में 300 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन मिल चुका है। पुलिस को यह भी सूचना है कि श्रीवास्तव के पास इतना ही कैश भी था, जिसे उसने बिलासपुर और रायपुर में अपने संपर्कों के यहां छिपा रखा है। उसकी तलाश के लिए पुलिस ने काल रिकार्ड निकाले तो कई नेताओं से उसकी रेगुलर बातचीत के प्रमाण मिले हैं।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button