आज की खबर

छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों… ओलिंपिक में गोल्ड पर 3 करोड़, सिल्वर पर 2 करोड़ और ब्रांज पर 1 करोड़ रुपए ईनाम

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार ने ओलिंपिक में पदक लाने वाले स्थानीय खिलाड़ियों के लिए बड़े पुरस्कार की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अगर ओलिंपिक में गोल्ड जीतते हैं तो उन्हें 3 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। सिल्वर मैडल जीतने पर 2 करोड़ रुपए तथा ब्रांज मैडल जीतने पर 1 करोड़ रुपए का ईनाम मिलेगा। यह ईनाम प्रोत्साहन राशि है, यानी भारत सरकार की प्रोत्साहन राशि, ओलिंपिक विजेताओं को नौकरी तथा अन्य सुविधाएं पूर्ववत रहेंगी।

राजधानी रायपुर के मोवा स्थित आई स्पोर्टज़ बैडमिंटन अरीना में सीएम विष्णुदेव साय ने यह घोषणा की है। वे सीएम ट्राफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा 2024 के समापन समारोह में शामिल हुए। सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास कर रहे हैं। खेल का बहुत अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर भी डेवलप कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी दुनियाभर में प्रदेश का नाम रोशन करें, इसलिए उन्हें ओलंपिक में गोल्ड पर 3 करोड़, सिल्वर पर 2 करोड़ और ब्रांज मैडल पर 1 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि  छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन के इस टूर्नामेंट में 10 देशों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, यह बहुत खुशी की बात है। सीएम साय ने कहा कि भारत सरकार की खेलो-इंडिया योजना को भी हम छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लागू कर रहे हैं।

हरिहरन-रूबन ने जीता मेंस डबल्स खिताब

इस स्पर्धा में मेंस डबल्स विजेता हरिहरन और रुबन कुमार को बधाई दी। उन्होंने सीएम ट्राफी इंडिया इंटरनेशनल चौलेंज बैडमिंटन स्पर्धा 2024 के सभी प्रतिभागियों और आयोजकों की सराहना की तथा विदेश से आए खिलाड़ियों और उनकी टीम के सभी सदस्यों का छत्तीसगढ़ में स्वागत किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया, महासचिव संजय मिश्रा, राकेश शेखर, गौतम महंता सहित बैडमिंटन संघ के पदाधिकारीगण, खिलाड़ी व बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button