आज की खबर
छत्तीसगढ़ के 7 युवा बनेंगे बड़े अफसर, इनमें दो-तीन को आईएएस-आईपीएस संभव
सीएम साय ने सभी को फोन किया और कहा आपने प्रदेश का गौरव बढ़ाया
संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) में इस बार छत्तीसगढ़ के सात युवाओं ने अच्छी रैंकिंग लाकर केंद्रीय सेवाओं में बड़े अफसर बनने का रास्ता साफ कर लिया है। इनमें से 5 लड़कियां और 2 लड़के हैं। अंतिम जानकारी यह है कि यूपीएससी 2023 में रायपुर की पूर्वा अग्रवाल को 189वीं रैंक, अनुषा पिल्लै को 202वीं रैंक, अभिषेक डेंगे को 452वीं रैंक, नेहा ब्याडवाल को 569वीं रैंक, जिज्ञासा सहारे को 681वीं रैंक, प्रीतेश सिंह राजपूत को 697वीं रैंक और रश्मि पैकरा को 881वीं रैंक मिली है। सीएम विष्णुदेव साय ने सभी बच्चों से फोन पर बातचीत कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। सीएम साय ने इन युवाओं से कहा कि आप लोगों ने अपने माता-पिता और परिवार ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है।