हमारे जांबाज जवानों को सलाम…कांग्रेस सरकार की नीति से सिमटे नक्सलीः भूपेश
राजनांदगांव में धुआंधार प्रचार, सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम तथा राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने कांकेर के अबूझमाड़ जंगल में 29 नक्सलियों के मारे जाने के मुद्दे पर फोर्स के जवानों की प्रशंसा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि हमारे वीर जवानों की बहादुरी को हम सब सलाम करते हैं। जवानों ने जिस सूझबूझ का परिचय दिया, इसके लिए मैं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। पूर्व सीएम भूपेश ने कहा कि उनकी सरकार ने नक्सल उन्मूलन के लिए जो नीति बनाई थी, मौजूदा प्रदेश सरकार उसी पर चल रही है। हमने पहले ही नक्सलियों को जंगल में काफी अंदर तक धकेल दिया था। हमारी नक्सली नीति तथा सरेंडर नीति की वजह से नक्सली सिमट गए हैं।
डोंगरगांव में मंदिर दर्शन, फिर कई गांवों में जनसभाएं और रोड-शो
कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने मंगलवार को राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के डोंगरगांव में मां बगलामुखी बमलेश्वरी के दर्शन किए और यहीं से प्रचार अभियान की शुरुआत की। उन्होंने मुंगेरिनगांव के ग्रामीणों के बीच जाकर उनसे बातचीत की और उन्हें कांग्रेस के न्यायपत्र (घोषणापत्र) के बारे में बताया। भूपेश बघेल ने कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस सरकार बनती है तो हर गरीब महिला को सालाना 1 लाख रुपए, युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां और किसानों फसलों का डेढ़ गुना दाम दिया जाएगा।