सीएम हाउस घेराव से युवक कांग्रेस ने दिखाई ताकत… पुलिस ने पहले ही रोका, खदेड़ने के लिए पानी की धार फेंकी

छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता सोमवार को कई मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सीएम हाउस का घेराव करने निकले। इस घेराव में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब तथा छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस अध्यङ आकाश शर्मा शामिल हुए। युवक कांग्रेस ने नशाखोरी और अपराधों को लेकर यह आंदोलन किया। कांग्रेस भवन से निकले युवक कांग्रेस घेराव से पहले नगर निगम मुख्यालय के सामने इकट्ठा हुए। इस दौरान हुई छोटी सी सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिब ने केंद्र सरकार पर बाबा अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए गृहमंत्री से इस्तीफा मांगा। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने महतारी वंदन और सन्नी लियोनी के नाम पर सरकार को घेरा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अपराधियों के हौसले का जिक्र करते हुए कहा कि अब तो अपराधी सेंट्रल जेल के सामने गोली चला रहे हैं।
युवक कांग्रेसियों को रोकने के लिए पुलिस ने निगम मुख्यालय से लेकर गास मेमोरियल ग्राउंड के कोने तक बेरिकेड्स लगा रखे थे। इस दौरान काफी फोर्स तैनात थी। बेरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश में युवकों की पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष चिब जमीन पर गिर गए, हालांकि चोटें नहीं आईं। एक बेरिकेड तोड़कर आगे बढ़े युवक कांग्रेसी दूसरे बेरिकेड पर चढ़ने लगे, तब पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए पानी की धार भी मारी। पुलिस अफसरों ने बताया कि आंदोलन अंत में शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हुआ और गिरफ्तारी की नौबत नहीं आई।