आज की खबर

महतारी वंदन पर सन्नी लियोनी का बयान आ ही गया… अफसर इस गड़बड़ी की बारीकी से जांच करें, मेरा पूरा समर्थन

बस्तर के तालूर में सन्नी लियोनी के नाम से फर्जी बैंक खाते में 10 माह से महतारी वंदन के पैसे जमा होने के मामले में एक्ट्रेस सन्नी लियोनी का बयान आ ही गया। बस्तर का यह मामला नेशनल न्यूज बन चुका है, इसलिए संभावना थी कि सन्नी लियोनी का रिएक्शन आएगा। सन्नी ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा- छत्तीसगढ़ में जो फ्राड हुआ है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। वहां मेरे नाम और पहचान का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया। महिलाओं को ताकत देने वाली इस योजना का इस तरह से दुरुपयोग दुखी करने वाला है। मैं इस फर्जीवाड़े की कड़ी निंदा करती हूं। अथारिटीज (प्रशासनिक अफसर) जो इस मामले की बारीकी से छानबीन कर रहे हैं, उन्हें मेरा पूरा समर्थन है।

बस्तर के तालूर से दो दिन पहले यानी रविवार को खबर बाहर आई कि वहां सन्नी लियोनी के नाम का बैंक अकाउंट है, जिसमें पिछले 10 महीने से महतारी वंदन योजना के एक-एक हजार रुपए जमा हो रहे हैं। महतारी वंदन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, इसलिए पूरी सरकार सक्रिय हो गई। खुद सीएम विष्णुदेव साय ने इस मामले को गंभीरता से लिया। आनन-फानन में बस्तर कलेक्टर समेत पूरा प्रशासन जांच में भिड़ गया। खुलासा हुआ कि सन्नी लियोनी के नाम का फार्म आंगनबाड़ी समेत कुछ कर्मचारियों-अफसरों की लापरवाही से रजिस्टर हो गया। फार्म में बैंक अकाउंट तालूर के ही वीरेंद्र जोशी नाम के युवक का था और पैसे उसी के खाते में जा रहे थे। खुलासा होते ही चारसौबीसी की एफआईआर हुई, वीरेंद्र को अरेस्ट कर लिया गया, आंगनबाड़ी वर्कर बर्खास्त की गई, उससे ऊपर के दो और कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया। लेकिन तब तक यह राष्ट्रीय समाचार बन गया और सन्नी लियोनी छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की एक बेनिफिशियरी के रूप में प्रोजेक्ट हो गईं। इसीलिए मंगलवार को सुबह सन्नी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने नाम के दुरुपयोग की कड़ी निंदा करते हुए संक्षिप्त बयान जारी किया। इसके साथ ही इस मामले का पटाक्षेप हो गया, लेकिन महतारी वंदन योजना का ऐसा दुरुपयोग कहीं और न हो पाए, सरकार यह पता लगाने और रोकने में जुट गई है। प्रदेश के हर जिले में महतारी वंदन से लाभान्वित महिलाओं की सूची का वेरिफिकेशन चल रहा है। अपुष्ट खबरों के मुताबिक मृत महिलाओं तथा अपात्रों से जुड़े 15 हजार नाम काटे गए हैं। बता दें कि महतारी वंदन योजना में छत्तीसगढ़ की करीब 70 लाख महिलाओं को सरकार की ओर से एक-एक हजार रुपए बैंक खाते में दिए जा रहे हैं। यह प्रदेश की फ्लैगशिप योजना है, जिसके बारे में सत्ताधारी दल का हर व्यक्ति मानता है कि प्रदेश में भाजपा सरकार की वापसी इसी योजना से हुई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button