आज की खबर

राजेश मूणत को महिला समूहों ने बताईं जरूरतें, दिग्गज विधायक ने तुरंत मंजूर किया 6 लाख रु से ज्यादा का कर्ज

रायपुर श्रीराम चबूतरा में समस्या निवारण शिविर, मूणत ने तुरंत दिलवाई राहत

रायपुर पश्चिम से भाजपा के दिग्गज विधायक तथा तीन बार के कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने रायपुर के श्रीराम चबूतरा में हुए जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल होकर न सिर्फ वहां आए हर व्यक्ति का दर्द सुना, बल्कि समस्याओं का निराकरण तुरंत इस तरह किया कि मौजूद नेता-अफसर भी उनकी कार्यशैली के कायल हो गए। दो महिला स्वसहायता समूहों ने पूर्व मंत्री मूणत को जैसे ही अपनी जरूरतें बताईं, उन्होंने तुरंत 6 लाख रुपए से ज्यादा के चेक तत्काल स्वीकृत करते हुए दोनों समूहों को सौंपने के निर्देश जारी कर दिए। शिविर में बड़ी संख्या में लोग राशन कार्ड का आवेदन देने पहुंचे थे। मूणत के आदेश के बाद तत्काल लोगों को राशन कार्ड बनाकर देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। यही नहीं, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड, समूह ऋण, व्यक्तिगत ऋण, सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट एवं अन्य समस्याओं का उन्होंने तुरंत समाधान भी उपलब्ध करवाया।

छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पूरे प्रदेश में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित कर रही है। रायपुर के अलग-अलग वार्डों में शिविर हो रहे हैं। बुधवार को वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत माधव राव सप्रे वार्ड के रायपुरा श्रीराम चबूतरा में लगे जनसमस्या निवारण शिविर में पहुंचे। उन्होंने शिविर में पहुंचे लगभग हर व्यक्ति से बात की, उनकी दिक्कतें सुनीं और दर्द महसूस किया। उन्होंने शिविर में मौजूद अफसरों से कहा कि आश्वासन के बजाय हर शिकायत का यथासंभव तुरंत समाधान किया जाए। जनसमस्या निवारण शिविर में मूणत ने श्री सांई महिला स्वसहायता समूह और किसानी महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं की जरूरतें सुनीं। उन्होंने कहा कि इन्हें तुरंत पूरा करना जरूरी है। इस आधार पर मूणत ने दोनों समूहों के लिए क्रमशः 2 लाख 60 हजार रुपए और 3 लाख 50 हजार रुपए का चैक तत्काल स्वीकृत करने के निर्देश दिए। यही नहीं, उन्होंने उज्जवल महिला स्वसहायता समूह, सिद्धी विनायक महिला स्वसहायता समूह को प्रमाण पत्र प्रदत्त किया। शिविर में उनके साथ पूर्व पार्षद दीनबंधु सिंह ठाकुर, शारदा गिरी गोस्वामी, जोन-8 के कमिश्नर एके हालदार, निगम जोन दफ्तर के तमाम अफसर तथा बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button