आज की खबर

सीएम साय ने छत्तीसगढ़ की ताकत बताई, फिर देशी चाय पिलाई तो अमेरिकी एंबेसेडर गदगद होकर बोले – I Love Chaay…!

छत्तीसगढ़ के लिए रविवार का दिन इसलिए अहम दिनों से एक था, क्योंकि यूएस एंबेसेडर (अमेरिकी राजदूत) एरिक गार्सेटी प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय से मिलने आए। सीएम साय के साथ एंबेसेडर गार्सेटी की लंबी मुलाकात हुई। सीएम ने उन्हें अपनी सरकार के विजन के साथ-साथ यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ की ताकत क्या है। सीएम साय ने बताया कि हमारा नेचर, हमारी संस्कृति के साथ-साथ छत्तीसगढ़ तेजी से उभरता राज्य है और खास बात ये है कि हम पावर सरप्लस (अधिक बिजली) स्टेट हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डिफेंस सेक्टर हो, लाजिस्टिक्स हो, आईटी या सेमीकंडक्टर्स का प्रोडक्शन, छत्तीसगढ़ में इसकी अपार संभावनाएं हैं। इस पर एंबेसेडर गार्सेटी ने हामी भरी और कहा कि वास्तव में यहां निवेश की अपार संभावनाएं हैं। बातचीत के दौरान सीएम ने अपनी देशी चाय मंगवाई। चाय की चुस्कियां लेते हुए एंबेसेडर गार्सेटी गदगद हो गए और बोले- आई लव चाय।

सीएम साय से मिलने पहुंचे एंबेसेडर गार्सेटी ने कहा कि इस सुंदर प्रदेश की विकास यात्रा में अब अमेरिका भी साझेदार बनेगा। इस मुलाकात के दौरान सीएम साय के सचिव आईएएस पी. दयानंद, आईपीएस राहुल भगत, आईएएस डॉ. बसवराजु एस, जनसंपर्क आयुक्त आईएएस रवि मित्तल तथा डायरेक्टर इंडस्ट्री आईएएस प्रभात मलिक के अलावा एंबेसेडर गार्सेटी के साथ आए अमेरिकी अफसर भी मौजूद थे। बातचीत के बाद एंबेसेडर ने कहा कि छत्तीसगढ़ आना मेरा सपना था। मैने छत्तीसगढ़ की प्रकृति और पर्यटन तथा संस्कृति के बारे में काफी पढ़ा-सुना था, इसलिए यहां आकर अच्छा लगा। उन्होंने सीएम साय से कहा कि छत्तीसगढ़ शांत और सुंदर प्रदेश है। इस सुंदर प्रदेश की विकास यात्रा में अब अमेरिका भी साझेदार बनेगा। सीएम साय से मुलाकात के दौरान एंबेसेडर गार्सेटी ने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने तथा आर्थिक संभावनाओं पर गहन चर्चा की। सीएम ने उन्हें छत्तीसगढ़ में हो रहे विकास कार्यों और नई औद्योगिक नीति से निवेशकों के लिए बने अनुकूल वातावरण के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि हमारा राज्य वैश्विक निवेशकों के लिए खुला है।  यहां हर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास हो रहा है। अमेरिका जैसे मित्र राष्ट्रों का सहयोग हमारे लिए गौरव की बात है। सीएम साय से बातचीत के दौरान एंबेसेडर गार्सेटी ने यह भी कहा कि मैं पूरे परिवार के साथ बस्तर जरूर घूमने आऊंगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button